Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Encounter in Nuh: कुख्यात अपराधी आबिद व उसका साथी जाहिद गिरफ्तार, पैर में गोली लगने से घायल

पुन्हाना सीआईए और बिछौर थाना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई, मौके से अवैध पिस्तौल बरामद

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
गोली लगने से घायल बदमाश। निस
Advertisement

Encounter in Nuh: नूंह जिले में मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुन्हाना सीआईए स्टाफ और बिछौर थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने मुठभेड़ के बाद कुख्यात वांछित अपराधी आबिद पुत्र खुर्शीद निवासी बिछौर और उसके साथी जाहिद हुसैन पुत्र सहीद निवासी खैचतांन थाना शहर पुन्हाना को गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ के दौरान आबिद के पैर में गोली लगी, जिसे तुरंत इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया गया।

इंस्पेक्टर संदीप कुमार के नेतृत्व में सीआईए टीम ईन्दाना रोड पर गश्त कर रही थी। इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि वांछित अपराधी आबिद अपने साथी जाहिद के साथ गौ-तस्करी के इरादे से इलाके से गुजरने वाला है। सूचना मिलते ही पुलिस ने ईन्दाना रोड पर नाकेबंदी कर दी। कुछ देर बाद एक बिना नंबर प्लेट की मोटरसाइकिल नाकेबंदी के पास पहुंची और पुलिस को देखकर पीछे मुड़कर भागने लगी।

Advertisement

पुलिस टीम ने पीछा किया तो बाइक फिसलकर गिर गई। खुद को घिरा देखकर आबिद ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। एक गोली एएसआई सूरज की बुलेटप्रूफ जैकेट पर लगी। आत्मरक्षा में इंस्पेक्टर संदीप कुमार ने जवाबी फायरिंग की, जिसमें आबिद के दाहिने पैर में गोली लगी और वह घायल होकर गिर पड़ा। उसका साथी जाहिद हुसैन मौके पर ही पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की और मौके से एक अवैध देसी पिस्तौल बरामद की।

Advertisement

पुलिस टीम ने मानवता के आधार पर घायल आबिद को तुरंत सीएचसी पुन्हाना पहुंचाया, जहां से उसे शहीद हसन मेवाती मेडिकल कॉलेज, नल्हड़ रेफर किया गया।

12 से अधिक संगीन मामले दर्ज

पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, आबिद नूंह क्षेत्र का कुख्यात अपराधी है, जिसके खिलाफ हत्या, हत्या के प्रयास, पुलिस पर हमला, गौ-तस्करी, लूट, आर्म्स एक्ट, गैंगस्टर एक्ट और उगाही जैसे 12 से अधिक संगीन मुकदमे दर्ज हैं।

उसके खिलाफ 2020 में गौ-तस्करी और आर्म्स एक्ट के मामले, उसी वर्ष पुलिस पर हमले और बलवे का केस, 2022 में पॉक्सो और अपहरण का मामला, 2023 में हत्या और कई आर्म्स एक्ट के मामले दर्ज हैं। वह कई बार पुलिस मुठभेड़ों से बचकर भाग चुका है और क्षेत्र में सक्रिय एक संगठित आपराधिक गिरोह से जुड़ा बताया जाता है।

पुलिस ने मुठभेड़ से संबंधित मामला दर्ज कर लिया है और दोनों आरोपियों से पूछताछ जारी है। टीम अब उनके अन्य साथियों और गिरोह के नेटवर्क की तलाश में लगातार दबिश दे रही है।

Advertisement
×