मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Earthquake in Sonipat: सोनीपत में भूकंप का झटका, रिक्टर स्केल पर 3.4 रही तीव्रता

Earthquake in Sonipat: सोनीपत में बीती देर रात धरती अचानक हिलने से लोग दहशत में आ गए। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के अनुसार, रात 1 बजकर 47 मिनट पर सोनीपत में 3.4 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया, जिसका केंद्र...
Advertisement

Earthquake in Sonipat: सोनीपत में बीती देर रात धरती अचानक हिलने से लोग दहशत में आ गए। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के अनुसार, रात 1 बजकर 47 मिनट पर सोनीपत में 3.4 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया, जिसका केंद्र (एपिसेंटर) सोनीपत ही रहा।

भूकंप के झटके हल्के जरूर थे, लेकिन देर रात अचानक धरती हिलने से लोग नींद से जाग गए और भयवश घरों से बाहर निकल आए। स्थानीय निवासियों ने बताया कि अचानक हलचल महसूस हुई और पहले समझ नहीं आया कि क्या हुआ, लेकिन थोड़ी देर में साफ हो गया कि भूकंप आया है।

Advertisement

हालांकि भूकंप से किसी तरह के जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं है, मगर लोगों के चेहरों पर डर साफ झलक रहा था। उल्लेखनीय है कि वर्ष 2025 में अब तक कई बार सोनीपत व आसपास के क्षेत्रों में भूकंप के झटके महसूस किए जा चुके हैं, जिससे लोगों की चिंता बढ़ गई है।

Advertisement
Tags :
Earthquake in Sonipatharyana newsHindi NewsNCR newsSonipat Newsएनसीआर समाचारसोनीपत में भूकंपसोनीपत समाचारहरियाणा समाचारहिंदी समाचार
Show comments