मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Diwali 2025 : त्योहार बीच भी एक्शन मोड में दिल्ली पुलिस, पटाखा उल्लंघन पर 150 FIR दर्ज

दिल्ली : पटाखे संबंधी दिशानिर्देशों का उल्लंघन करने के मामले में 150 प्राथमिकी दर्ज
Advertisement

Diwali 2025 : दिल्ली पुलिस ने राष्ट्रीय राजधानी में पटाखे फोड़ने के संबंध में सुप्रीम कोर्ट के दिशानिर्देशों का कथित तौर पर उल्लंघन करने को लेकर 100 से अधिक मामले दर्ज किए हैं, जबकि अवैध तरीके से पटाखों की बिक्री के आरोप में करीब 50 मामले दर्ज किए गए हैं।

सुप्रीम कोर्ट ने पटाखे फोड़ने के लिए 19 और 20 अक्टूबर को सुबह 6 बजे से 7 बजे तक तथा रात 8 बजे से 10 बजे तक की अनुमति दी थी। द्वारका जिले के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि जिले में निर्धारित समय-सीमा का उल्लंघन कर पटाखे फोड़ने के मामले में 24 प्राथमिकी दर्ज की गई हैं। इसी तरह, रोहिणी जिले में भी समयसीमा उल्लंघन को लेकर 24 और पटाखे की अवैध बिक्री को लेकर तीन प्राथमिकी दर्ज की गई है।

Advertisement

अधिकारी ने बताया कि बाहरी उत्तर जिले में पटाखे फोड़ने की समय सीमा का उल्लंघन करने के लिए आठ मामले और पटाखों की अवैध बिक्री के लिए एक मामला दर्ज किया गया, जबकि बाहरी जिले में क्रमश: 30 मामले और 10 मामले दर्ज किए गए। अदालती आदेशों और प्रदूषण नियंत्रण उपायों का पालन सुनिश्चित करने के लिए सभी जिलों में सख्ती से अनुपालन अभियान चलाए गए हैं।

पुलिस ने कहा कि उल्लंघन करने वालों के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत कानूनी कार्रवाई की गई है। बड़े पैमाने पर उल्लंघनों को रोकने के लिए संवेदनशील इलाकों और आवासीय कॉलोनियों में टीम तैनात की गई हैं। शहर सुरक्षित रहे और वायु गुणवत्ता और खराब न हो, यह सुनिश्चित करने के लिए पूरे सप्ताह निगरानी जारी रहेगी।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsDeepotsavDelhi PoliceDiwaliDiwali 2025Diwali rule violationDiwali SpecialFestival of Lights-2025Hindi Newslatest newsदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार
Show comments