Delhi Weather : दिल्ली के कई इलाकों में मध्यम से भारी बारिश, जानें सोमवार को कैसा रहेगा मौसम
शनिवार रात से रविवार सुबह के बीच दिल्ली के विभिन्न हिस्सों में मध्यम से भारी वर्षा दर्ज की गई
Advertisement
Delhi Weather : राष्ट्रीय राजधानी में रविवार को अधिकतम तापमान 34.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो मौसम के औसत से 0.7 डिग्री कम रहा। भारत मौसम विज्ञान विभाग ने यह जानकारी दी। सुबह हुई भारी बारिश के चलते दक्षिणी दिल्ली के देवली, पंचकुइयां रोड, मोती बाग, आईटीओ, मुखर्जी नगर और पुल प्रह्लादपुर समेत कई इलाकों में जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई।
शनिवार रात से रविवार सुबह के बीच दिल्ली के विभिन्न हिस्सों में मध्यम से भारी वर्षा दर्ज की गई। दिल्ली में शनिवार रात 11.30 बजे से रविवार तड़के ढाई बजे के बीच सबसे अधिक 27 मिलीमीटर बारिश मयूर विहार में दर्ज की गई। इस अवधि में पूसा में 24.5 मिमी, नजफगढ़ में 22 मिमी, प्रगति मैदान में 18.7 मिमी, पालम में 14.2 मिमी और सफदरजंग में 8.2 मिमी बारिश हुई।
शुक्रवार और शनिवार दिन के समय वर्षा की गतिविधियां धीमी रहीं, लेकिन शनिवार देर शाम के बाद से वर्षा की तीव्रता में वृद्धि हुई। एक अगस्त सुबह साढ़े आठ बजे से दो अगस्त सुबह साढ़े आठ बजे तक आयानगर में 11 मिमी, सफदरजंग में 4.6 मिमी और लोधी रोड में 4.2 मिमी बारिश दर्ज की गई। न्यूनतम तापमान 24.2 डिग्री सेल्सियस रहा जो मौसम के औसत से 2.9 डिग्री कम था। शाम साढ़े पांच बजे सापेक्ष आर्द्रता 94 प्रतिशत दर्ज की गई। मौसम विभाग ने सोमवार को गरज के साथ बारिश होने की संभावना जताई है।
अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 33 डिग्री सेल्सियस और 24 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार, रविवार शाम चार बजे दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 79 दर्ज किया गया, जो ‘संतोषजनक' श्रेणी में आता है। सीपीसीबी के मुताबिक, शून्य से 50 के बीच एक्यूआई ‘अच्छा', 51 से 100 ‘संतोषजनक', 101 से 200 ‘मध्यम', 201 से 300 ‘खराब', 301 से 400 ‘बहुत खराब' और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर' श्रेणी में आता है।
Advertisement
×