Delhi Weather Forecast : दिल्ली के कई इलाकों में झमाझम बरसे बादल, जलभराव की मिली शिकायतें; जानें रविवार को कैसा रहेगा मौसम
Delhi Weather Forecast : राष्ट्रीय राजधानी के कई इलाकों में शनिवार दोपहर बारिश हुई। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने शहर में रविवार को भी गरज के साथ मध्यम से भारी बारिश होने का अनुमान जताया है।
आईएमडी के मुताबिक, शनिवार को उत्तर, मध्य, दक्षिण और दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के कई इलाकों में बारिश हुई। लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के अधिकारियों के अनुसार, उसके बाढ़ नियंत्रण कक्ष को दिन में जलभराव की कम से कम 10 शिकायतें मिलीं। उनमें से अधिकांश को एक घंटे के भीतर ही दूर कर दिया गया। आईएमडी ने शनिवार शाम और रविवार को सिविल लाइंस, लाल किला, लाजपत नगर, नरेला, बवाना, अलीपुर और आईटीओ सहित कई क्षेत्रों में तेज हवाओं के साथ मध्यम से भारी बारिश होने की भविष्यवाणी की है।
विभाग के मुताबिक, दिल्ली में शनिवार को अधिकतम तापमान 34.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 0.3 डिग्री कम है। उसने बताया कि शहर में न्यूनतम तापमान 25.7 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 0.8 डिग्री कम है।
आईएमडी के अनुसार, दिल्ली में शाम साढ़े पांच बजे सापेक्षिक आर्द्रता 76 प्रतिशत दर्ज की गई। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के मुताबिक, शहर में शाम छह बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 93 दर्ज किया गया, जो ‘संतोषजनक' श्रेणी में आता है।
सीपीसीबी के अनुसार, शून्य से 50 के बीच एक्यूआई ‘अच्छा', 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक', 101 से 200 के बीच ‘मध्यम', 201 से 300 के बीच ‘खराब', 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब' और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर' माना जाता है।