मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Delhi Weather : धुंध की चादर में लिपटी दिल्ली, ‘बेहद खराब’ श्रेणी में पहुंचा AQI

दिल्ली में वायु गुणवत्ता बेहद खराब
सांकेतिक। पीटीआई फाइल फोटो
Advertisement

Delhi Weather : केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार सुबह धुंध छाई रही। इसी के साथ वायु गुणवत्ता बेहद खराब श्रेणी में बनी रही और कई इलाकों में दृश्यता भी कम रही। सीपीसीबी के आकड़ों के अनुसार सुबह नौ बजे दिल्ली का समग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक 345 दर्ज किया गया।

‘समीर' एप के मुताबिक बवाना में एक्यूआई 411 दर्ज किया गया जोकि बहुत 'गंभीर' श्रेणी में आता है। वहीं वजीरपुर में एक्यूआई 397 दर्ज किया गया। दिल्ली के 38 निगरानी केंद्रों में से बवाना स्थित एक केंद्र ने वायु गुणवत्ता के 'गंभीर' श्रेणी में रहने के साथ अन्य केंद्रों ने इसके 'बहुत खराब' श्रेणी में रहने की सूचना दी।

Advertisement

सीपीसीबी के आंकड़ों के अनुसार रविवार सुबह शहर की वायु गुणवत्ता में तेजी से गिरावट आई और यह इस मौसम के सबसे खराब स्तर 391 पर पहुंच गई। हालांकि बाद में दिन में इसमें थोड़ा सुधार हुआ। शाम चार बजे समग्र एक्यूआई 370 था, जिससे दिल्ली 'रेड जोन' में आ गई।

सोमवार को न्यूनतम तापमान 10.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो मौसम के औसत से 3.9 डिग्री सेल्सियस कम होने के साथ इस मौसम का अब तक का सबसे कम तापमान रहा। वहीं शनिवार को न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस था। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, सुबह 8.30 बजे आर्द्रता 79 प्रतिशत दर्ज की गई।

मौसम विभाग ने अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना जताई है। सीपीसीबी के मानकों अनुसार शून्य से 50 के बीच एक्यूआई "अच्छा", 51 से 100 के बीच "संतोषजनक", 101 से 200 के बीच "मध्यम", 201 से 300 के बीच "खराब", 301 से 400 के बीच "बहुत खराब" और 401 से 500 के बीच "गंभीर" माना जाता है।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune newsDelhi weatherDelhi Weather ForecastDelhi Weather UpdateHindi NewsIMDlatest newsLatest Weather NewsWeather AlertWeather UpdateWinter Seasonदैनिक ट्रिब्यून न्यूजमौसम की जानकारीहिंदी न्यूज
Show comments