Delhi Weather : दिल्ली में मंगलवार को मेघों की दस्तक, आंधी-तूफान और बारिश की संभावना
Delhi Weather : राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार को अधिकतम तापमान 35.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के औसत तापमान से 2.1 डिग्री सेल्सियस अधिक है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने यह जानकारी दी।
आईएमडी ने बताया कि दिल्ली में न्यूनतम तापमान 23.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के औसत तापमान से 1.7 डिग्री सेल्सियस कम है। आईएमडी ने राजधानी में मंगलवार को गरज के साथ बारिश की संभावना जताई है।
अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 35 और 25 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है। दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में सोमवार को मौसम की स्थिति काफी हद तक शुष्क रही और पिछले 24 घंटे में बारिश नहीं हुई।
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में सोमवार शाम 4 बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक 82 दर्ज किया गया, जो ‘संतोषजनक' श्रेणी में आता है। शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को 'अच्छा', 51 से 100 के बीच को 'संतोषजनक', 101 से 200 के बीच को 'मध्यम', 201 से 300 के बीच को 'खराब', 301 से 400 के बीच को 'बहुत खराब' और 401 से 500 के बीच को 'गंभीर' माना जाता है।