Delhi Weather : दिल्ली में वायु गुणवत्ता ‘बेहद खराब', इन केंद्रों में एक्यूआई 300 के ऊपर दर्ज
वायु प्रदूषण में परिवहन उत्सर्जन का सबसे बड़ा योगदान
राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार को लगातार दूसरे दिन वायु गुणवत्ता ‘खराब' श्रेणी में दर्ज की गई। कुछ इलाकों में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) का स्तर 300 से ऊपर चला गया जो ‘बेहद खराब' श्रेणी में आता है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
दिल्ली के लिए वायु गुणवत्ता पूर्व चेतावनी प्रणाली के अनुसार, आने वाले दिनों के लिए भी इसी प्रकार का वायु गुणवत्ता पूर्वानुमान जारी किया गया है। राष्ट्रीय राजधानी के 38 निगरानी केंद्रों में से पांच ने वायु गुणवत्ता को ‘बेहद खराब' श्रेणी में दर्ज किया। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के मुताबिक आनंद विहार में सबसे अधिक एक्यूआई (345) दर्ज किया गया, इसके बाद वजीरपुर (325), द्वारका सेक्टर-आठ (314) और डीयू नार्थ कैम्पस व सीआरआरआई मथुरा रोड (दोनों केंद्रों पर 307) का स्थान रहा।
आंकड़ों के मुताबिक 20 केंद्रों पर एक्यूआई ‘खराब' श्रेणी में दर्ज किया गया, जबकि 13 केंद्रों पर एक्यूआई ‘मध्यम' श्रेणी में दर्ज किया गया। सीपीसीबी के आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में 24 घंटे का औसत एक्यूआई 233 दर्ज किया गया, जो 'खराब' श्रेणी में आता है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा', 51 से 100 के बीच को ‘संतोषजनक', 101 से 200 के बीच को ‘मध्यम', 201 से 300 के बीच को ‘खराब', 301 से 400 के बीच को ‘बहुत खराब' और 401 से 500 के बीच को ‘गंभीर' श्रेणी में माना जाता है।
निर्णय समर्थन प्रणाली (डीएसएस) के आंकड़ों के मुताबिक बुधवार को वायु प्रदूषण में परिवहन उत्सर्जन का सबसे बड़ा योगदान रहा, जो कुल उत्सर्जन का 16.7 प्रतिशत था। डीएसएस के मुताबिक बुधवार को उपग्रहों द्वारा छह राज्यों में पराली जलाने की 136 घटनाओं की जानकारी मिली, जिनमें उत्तर प्रदेश में 46, पंजाब में 11, हरियाणा में सात और दिल्ली में एक घटना शामिल है।
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के मुताबिक दिल्ली में बुधवार को अधिकतम तापमान 32.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 0.7 डिग्री कम है। न्यूनतम तापमान 18.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम में औसत से 1.3 डिग्री कम है। आईएमडी ने वीरवार को आसमान साफ रहने तथा न्यूनतम और अधिकतम तापमान क्रमश: 17 और 32 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान जताया है।