Delhi Triple Murder: दिल्ली के करावल नगर में रक्षाबंधन पर ट्रिपल मर्डर, पत्नी व दो बेटियों की हत्या कर व्यक्ति फरार
Delhi Triple Murder: राजधानी दिल्ली के करावल नगर इलाके में रक्षाबंधन के दिन एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। यहां प्रदीप नामक एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी और दो मासूम बेटियों की हत्या कर दी। पुलिस के अनुसार, बेटियों की उम्र 5 और 7 वर्ष थी।
घटना की सूचना मिलने पर करावल नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक आरोपी फरार हो चुका था। प्राथमिक जांच में सामने आया है कि घरेलू विवाद के चलते यह हत्या की गई हो सकती है। पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और आरोपी की तलाश के लिए कई टीमों का गठन किया गया है।
दिल्ली के करावल नगर इलाके में प्रदीप नाम के एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी और पाँच और सात साल की दो बेटियों की हत्या कर दी। आरोपी फरार है: दिल्ली पुलिस
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 9, 2025
पुलिस का कहना है कि फरार प्रदीप को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।