Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Delhi Power Demand : सर्द दिसंबर के साथ गर्म रहने वाले हैं मीटर, दिल्ली में बिजली मांग ने तोड़े रिकॉर्ड

ठंड बढ़ने के साथ दिल्ली में बिजली की मांग रिकॉर्ड स्तर पर पहुंची

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

Delhi Power Demand : दिल्ली में ठंड बढ़ने के साथ बिजली की मांग नए रिकॉर्ड पर पहुंच रही है। पिछले महीने बिजली की अधिकतम मांग 28 नवंबर को 4,486 मेगावाट पहुंच गई, जो उस महीने की अब तक की सबसे ज्यादा मांग है। बिजली वितरण कंपनियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। दिसंबर में भी बिजली मांग की यही स्थिति रहने की संभावना दिख रही है।

इस महीने के पहले तीन दिनों में, दिल्ली की अधिकतम बिजली की मांग 4,200 मेगावाट को पार कर गई है। पिछले चार साल में इस दौरान मांग कभी भी 4,000 मेगावाट से ऊपर नहीं गई थी। स्टेट लोड डिस्पैच सेंटर, दिल्ली के आंकड़ों के मुताबिक, बुधवार को दिल्ली की अधिकतम बिजली मांग 4,299 मेगावाट रही। वितरण कंपनियों टाटा पावर डीडीएल और बीएसईएस ने दावा किया कि वह इस मांग को पूरा कर रही हैं और उपभोक्ताओं को भरोसेमंद बिजली देने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।

Advertisement

वितरण कंपनियों ने कहा कि इस साल 28 नवंबर को अधिकतम मांग लगभग 4,486 मेगावाट तक दर्ज की गई, जो नवंबर महीने का सर्वाधिक आंकड़ा है। पिछले साल नवंबर में अधिकतम बिजली की मांग आठ नवंबर, 2024 को 4,259 मेगावाट रही थी। वहीं 2023 में यह 4,320 मेगावाट, 2022 में 3,941 मेगावाट और 2021 में 3,831 मेगावाट थी। दिल्ली में सर्दियों के दौरान बिजली की मांग नए रिकॉर्ड बना रही है। बीएसईएस राजधानी पावर लि. (बीआरपीएल) और बीएसईएस (यमुना पावर लि.) बीवाईपीएल ने अपने क्षेत्रों में क्रमशः 1865 मेगावाट और 890 मेगावाट की बिजली मांग को सफलतापूर्वक पूरा किया।

Advertisement

उत्तरी दिल्ली में बिजली वितरण करने वाली टाटा पावर दिल्ली डिस्ट्रिब्यूशन लि. (टाटा पावर डीडीएल) ने कहा कि नवंबर के दूसरे पखवाड़े में बिजली खपत पिछले पांच वर्षों में इसी पखवाड़े की तुलना में सर्वाधिक दर्ज की गई। कंपनी के वितरण इलाके में इस मौसम में अधिकतम मांग 1,455 मेगावाट तक दर्ज की गई है, जो हाल के वर्षों में नवंबर में दर्ज सर्वाधिक मांग की तुलना में काफी अधिक है। इस साल गर्मियों के दौरान दिल्ली में 8442 मेगावाट की रिकॉर्ड बिजली मांग दर्ज की गई थी।

एसएलडीसी के अनुमान के अनुसार, इस सर्दी में दिल्ली की अधिकतम बिजली मांग लगभग 6000 मेगावाट तक पहुंचने अनुमान है, जो पिछले साल की अधिकतम मांग 5,655 मेगावाट से अधिक है। टाटा पावर-डीडीएल के प्रवक्ता ने कहा, “इस मौसम में, उत्तरी दिल्ली में हमारी अधिकतम मांग बढ़कर 1,859 मेगावाट तक पहुंचने का अनुमान है, जबकि पिछले साल अधिकतम मांग 1,739 मेगावाट रही थी। हम अपने उपभोक्ताओं को भरोसेमंद बिजली आपूर्ति के लिए पूरी तरह तैयार हैं। हमने अपनी दीर्घकालिक भागीदारी के साथ हरित ऊर्जा समेत विभिन्न स्रोतों से पर्याप्त बिजली की व्यवस्था की है।

बीएसईएस के प्रवक्ता ने कहा कि सर्दियों के दौरान निर्बाध और गुणवत्तापूर्ण बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए बीएसईएस वितरण कंपनियों ने व्यापक व्यवस्था की है। इसमें दीर्घकालिक गठजोड़ और हरित ऊर्जा स्रोत से लेकर भंडारण और एआई-आधारित पूर्वानुमान शामिल हैं। बीआरपीएल और बीवाईपीएल क्षेत्रों में इस मौसम में अनुमानित मांग लगभग 3,900 मेगावाट है। इसमें से 50 प्रतिशत से अधिक मांग नवीकरणीय और स्वच्छ ऊर्जा स्रोतों से पूरी की जाएगी।

Advertisement
×