मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Delhi Pollution Alert : राजधानी की हवा बनी चुनौती, 31 लोकेशन पर AQI ‘बहुत खराब’ स्तर पर पहुंचा

दिल्ली में शनिवार को भी वायु गुणवत्ता 'बेहद खराब' श्रेणी में रही
Advertisement

Delhi Pollution Alert : राष्ट्रीय राजधानी शनिवार को भी प्रदूषण की गिरफ्त में रही और वायु गुणवत्ता ‘बहुत खराब' श्रेणी में दर्ज की गई। दिल्ली में 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 330 दर्ज किया गया। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के ‘समीर' ऐप के अनुसार, 40 निगरानी स्टेशनों में से 31 में शाम तक एक्यूआई ‘बहुत खराब' श्रेणी में दर्ज किया गया और इनमें नेहरू नगर का एक्यूआई (369) सर्वाधिक था।

दिल्ली में शनिवार सुबह नौ बजे एक्यूआई 335 था और 36 स्टेशन पर यह ‘बहुत खराब' श्रेणी में रहा। सबसे अधिक एक्यूआई मुंडका (387) में रहा। सीपीसीबी के अनुसार, एक्यूआई 0–50 ‘अच्छा', 51–100 ‘संतोषजनक', 101–200 ‘मध्यम', 201–300 ‘खराब', 301–400 ‘बहुत खराब' और 401–500 ‘गंभीर' श्रेणी में माना जाता है।

Advertisement

दिल्ली की वायु गुणवत्ता प्रबंधन के लिए निर्णय सहायता प्रणाली (डीएसएस) के अनुसार, परिवहन क्षेत्र का प्रदूषण में 14.8 प्रतिशत योगदान रहा, जबकि दिल्ली और आसपास के औद्योगिक क्षेत्रों का 7.3 प्रतिशत, आवासीय स्रोतों का 3.6 प्रतिशत और निर्माण गतिविधियों का दो प्रतिशत योगदान रहा। एनसीआर के पड़ोसी जिलों में झज्जर का योगदान 13.9 प्रतिशत और रोहतक का 5.2 प्रतिशत था।

इस सप्ताह दिल्ली की वायु गुणवत्ता में काफी उतार-चढ़ाव देखा गया। रविवार को एक्यूआई 279, सोमवार को 304, मंगलवार को 372, बुधवार को 342, बृहस्पतिवार को 304 और शुक्रवार को 327 रहा। सभी दिन हवा ‘बहुत खराब' श्रेणी में दर्ज की गई। मौसम के संदर्भ में भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बताया कि शनिवार को अधिकतम तापमान 24.6 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 0.7 डिग्री कम है, जबकि न्यूनतम तापमान 6.8 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 2.7 डिग्री कम है।

शाम के समय सापेक्षिक आर्द्रता 56 प्रतिशत और सुबह 95 प्रतिशत दर्ज की गई। मौसम विभाग ने रविवार सुबह हल्की धुंध रहने का पूर्वानुमान व्यक्त किया है। रविवार के लिए आईएमडी ने न्यूनतम तापमान नौ डिग्री सेल्सियस और अधिकतम 24 डिग्री सेल्सियस रहने तथा आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहने का अनुमान जताया गया है।

Advertisement
Tags :
AIR PollutionDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsDelhi Air PollutionDelhi AQIDelhi AQI LevelDelhi PollutionDelhi Pollution AlertHindi Newslatest newsPollutionदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार
Show comments