Delhi Police Encounter: दिल्ली में पुलिस से मुठभेड़ के बाद हरियाणा के दो शूटर गिरफ्तार
Delhi Police Encounter: दिल्ली के जाफरपुर कलां इलाके में पुलिस से हुई मुठभेड़ के बाद नंदू-वेंकट गिरोह के दो शूटरों को गिरफ्तार कर लिया गया। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि आरोपियों की पहचान रोहतक के निवासी नवीन उर्फ भांजा (25) और अंबाला के रहने वाले अनमोल कोहली (26) के रूप में हुई है, जो 28 अगस्त को छावला इलाके में हुई गोलीबारी की घटना के सिलसिले में वांछित थे।
अधिकारी ने कहा, "मुठभेड़ के दौरान, दोनों को गोली लग गई और पुलिस ने उन्हें काबू कर लिया। बाद में उन्हें अस्पताल ले जाया गया।" पुलिस ने कहा कि नवीन गिरोह के लिए शार्पशूटर के रूप में काम करता था, जबकि अनमोल मददगार की भूमिका निभाता था। पुलिस ने बताया कि वे दोनों गिरोह के सरगना कपिल नंदू और वेंकट गर्ग के निर्देश पर गतिविधियों को अंजाम दे रहे थे। पुलिस के अनुसार मामले की जांच जारी है।