मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Delhi Metro fare increased: दिल्ली मेट्रो में आज से किराया बढ़ा, यात्रा की दूरी के आधार पर दरें तय

Delhi Metro fare increased: दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने सोमवार को किराए में बढ़ोतरी की, यात्रा की दूरी के आधार पर यह बढ़ोतरी एक रुपये से चार रुपये के बीच है। संशोधित शुल्कों से सामान्य दिनों में शून्य से दो...
सांकेतिक फाइल फोटो।
Advertisement

Delhi Metro fare increased: दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने सोमवार को किराए में बढ़ोतरी की, यात्रा की दूरी के आधार पर यह बढ़ोतरी एक रुपये से चार रुपये के बीच है। संशोधित शुल्कों से सामान्य दिनों में शून्य से दो किलोमीटर तक की दूरी के लिए किराया 10 रुपये से बढ़कर 11 रुपये हो गया है, जबकि 32 किलोमीटर से अधिक की यात्रा के लिए किराया 60 रुपये से बढ़कर 64 रुपये हो गया है।

मेट्रो में 12 से 21 किलोमीटर की यात्रा के लिए किराया 40 रुपये से बढ़कर 43 रुपये हो गया है और 21 से 32 किलोमीटर की दूरी के लिए नया किराया पहले के 50 रुपये के मुकाबले 54 रुपये हो गया है। रविवार और राष्ट्रीय अवकाश के दिन भी किराए में बढ़ोतरी देखी गई।

Advertisement

नये नियमों के अनुसार 32 किलोमीटर से अधिक की यात्रा के लिए अब 50 रुपये की बजाय 54 रुपये देने होंगे, जबकि 12 से 21 किलोमीटर के लिए पहले किराया 30 रुपये था, जिसे अब 32 रुपये कर दिया गया है।

एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर भी किराए में पांच रुपये तक की बढ़ोतरी की गई है। डीएमआरसी ने कहा कि यह बढ़ोतरी ‘‘न्यूनतम'' है और इसका उद्देश्य किफायती सार्वजनिक परिवहन प्रदान करते हुए परिचालन लागत को संतुलित करना है।

Advertisement
Tags :
Delhi MetroDelhi Metro fare hikedelhi newsHindi NewsMetro fareदिल्ली मेट्रोदिल्ली मेट्रो किराय बढ़ादिल्ली समाचारमेट्रो किरायाहिंदी समाचार