मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Delhi Gangsters Encounter मुनव्वर फारूकी की हत्या की सुपारी लेने वाले दो गैंगस्टर गिरफ्तार

Delhi Gangsters Encounter  दिल्ली पुलिस ने गुरुवार सुबह जैतपुर-कालिंदी कुंज रोड पर हुई मुठभेड़ में दो कुख्यात गैंगस्टरों को गिरफ्तार कर मुनव्वर फारूकी की हत्या की साजिश को नाकाम कर दिया। दोनों शूटरों को विदेश में बैठे माफिया रोहित गोदारा-गोल्डी...
Advertisement

Delhi Gangsters Encounter  दिल्ली पुलिस ने गुरुवार सुबह जैतपुर-कालिंदी कुंज रोड पर हुई मुठभेड़ में दो कुख्यात गैंगस्टरों को गिरफ्तार कर मुनव्वर फारूकी की हत्या की साजिश को नाकाम कर दिया। दोनों शूटरों को विदेश में बैठे माफिया रोहित गोदारा-गोल्डी बराड़-वीरेंद्र चारण गैंग से निर्देश मिल रहे थे और इन्हें फारूकी की हत्या की सुपारी दी गई थी।

पुलिस ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों की पहचान राहुल (पानीपत निवासी) और साहिल (भिवानी निवासी) के रूप में हुई है। यह दोनों लंबे समय से इस गैंग के लिए काम कर रहे थे। गिरफ्तारी के समय पुलिस टीम और बदमाशों के बीच गोलियां चलीं, जिसमें राहुल घायल हो गया और उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया।

Advertisement

हत्या की साजिश कैसे बनी?

जांच अधिकारियों के अनुसार, फारूकी की लोकप्रियता और उनकी सार्वजनिक उपस्थिति को देखते हुए इस गिरोह ने उन्हें टारगेट किया। दोनों शूटरों ने पिछले कुछ महीनों में मुंबई और बेंगलुरु में फारूकी की गतिविधियों पर नजर रखी। गिरोह के सरगना विदेश से लगातार उन्हें लोकेशन और मूवमेंट ट्रैक करने के निर्देश देते रहे। साजिश इतनी संगठित थी कि फारूकी के इवेंट्स और पब्लिक अपीयरेंस पर विशेष निगरानी रखी जा रही थी।

मुनव्वर फारूकी की लोकप्रियता

फारूकी न केवल एक सफल स्टैंडअप कॉमेडियन हैं, बल्कि वर्ष 2024 में बिग बॉस के विजेता भी रहे हैं। सोशल मीडिया पर उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। केवल इंस्टाग्राम पर ही उनके 1.42 करोड़ फॉलोअर्स हैं। यही वजह है कि वह अपराधियों के लिए हाई-प्रोफाइल टारगेट बन गए।

बदमाशों का आपराधिक रिकॉर्ड

आरोपी राहुल पहले से ही दिसंबर 2024 में यमुनानगर के तिहरे हत्याकांड में वांछित था। गिरोह के अन्य कई सदस्यों का नाम सुपारी किलिंग, वसूली और अंतरराज्यीय गैंगवार में दर्ज है। पुलिस ने मुठभेड़ के बाद आरोपियों के पास से हथियार और एक मोटरसाइकिल बरामद की।

रोहित गोदारा-गोल्डी बराड़ गैंग का नेटवर्क

रोहित गोदारा हरियाणा का मोस्ट वांटेड गैंगस्टर है, जो वर्तमान में विदेश से अपना नेटवर्क चला रहा है। गोल्डी बराड़, जो सिद्धू मूसेवाला हत्या मामले में भी चर्चित रहा, इस गिरोह का अहम हिस्सा है। वीरेंद्र चारण के साथ मिलकर यह गिरोह सुपारी किलिंग, ड्रग्स तस्करी और रंगदारी जैसे अपराधों को अंजाम देता है। दिल्ली-हरियाणा-पंजाब से लेकर विदेश तक इस नेटवर्क की जड़ें फैली हुई हैं।

 

Advertisement
Tags :
Delhi crimeEncounter NewsGoldy BrarRohit GodaraVirendra Charanगैंगस्टर मुठभेड़दिल्ली पुलिसमुनव्वर फारूकी
Show comments