Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Delhi Encounter दिल्ली में मुठभेड़ : विदेशी गैंग से जुड़े दो कुख्यात अपराधी गिरफ्तार

Delhi Encounter  दिल्ली पुलिस ने कापसहेड़ा इलाके में शुक्रवार को हुई मुठभेड़ के बाद विदेशी गैंग से जुड़े दो कुख्यात अपराधियों को दबोच लिया। अधिकारियों के अनुसार गिरफ्तार आरोपियों की पहचान आकाश राजपूत और महिपाल के रूप में हुई है,...

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

Delhi Encounter  दिल्ली पुलिस ने कापसहेड़ा इलाके में शुक्रवार को हुई मुठभेड़ के बाद विदेशी गैंग से जुड़े दो कुख्यात अपराधियों को दबोच लिया। अधिकारियों के अनुसार गिरफ्तार आरोपियों की पहचान आकाश राजपूत और महिपाल के रूप में हुई है, दोनों राजस्थान के निवासी हैं।

पुलिस के मुताबिक, आकाश राजपूत हरियाणा, गुजरात और राजस्थान में अपहरण और वसूली के कई मामलों में वांछित था। राजस्थान पुलिस ने उस पर बीस हजार रुपये का इनाम घोषित कर रखा था। जुलाई 2022 में करनाल के असंध में अस्पताल के बाहर हुई गोलीबारी में भी वह शामिल था, जिसे गैंगस्टर दलेर कोटिया के कहने पर अंजाम दिया गया था। जुलाई 2025 के गुजरात अपहरण केस में भी उसका हाथ था, जहां गैंगस्टर किरीट सिंह झाला ने सौ करोड़ रुपये की फिरौती मांगी थी।

Advertisement

अधिकारियों ने बताया कि किरीट सिंह झाला हाल ही में रोहित गोदारा, गोल्डी बराड़ और वीरेंद्र चरण के गिरोह से जुड़ गया था, जबकि महिपाल भी उसी नेटवर्क में सक्रिय था।

Advertisement

मुठभेड़ में गोली लगने से आकाश राजपूत घायल हो गया, जिसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया। फिलहाल दोनों से पूछताछ जारी है और पुलिस गिरोह के बाकी सदस्यों की तलाश में जुटी है।

Advertisement
×