Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Delhi DDA Hot Air Balloon : दिल्लीवालों के लिए खुशखबरी, आईटीओ के पास शुरू हुई हॉट एयर बैलून राइड

दिल्ली में लोग शनिवार से ‘हॉट एअर बैलून' की सवारी कर सकेंगे: डीडीए

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

Delhi DDA Hot Air Balloon : दिल्ली के लोग शनिवार से आईटीओ क्षेत्र के पास दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) के असीता पार्क में 'हॉट एअर बैलून' की सवारी का आनंद ले सकेंगे। अधिकारियों ने बताया कि इस सप्ताह के शुरूआत में उपराज्यपाल वी के सक्सेना ने सराय काले खां के निकट बांसेरा पार्क से इस सुविधा की शुरुआत की थी।

डीडीए के एक अधिकारी ने शुक्रवार को कहा कि बांसेरा पार्क में आयोजित एक कार्यक्रम के कारण, ‘हॉट एअर बैलून' की सवारी को असीता पार्क से जनता के लिए शुरू किया जाएगा। जुलाई में डीडीए ने चार स्थानों पर ‘हॉट एअर बैलून' की सवारी संचालित करने के लिए एक निजी एजेंसी का चयन किया था। इन चार स्थानों में यमुना खेल परिसर, राष्ट्रमंडल खेल परिसर और यमुना तट पर दो अन्य स्थान असीता और सराय काले खां क्षेत्र के पास बांसेरा शामिल हैं।

Advertisement

यह सुविधा शनिवार से उपलब्ध होगी और 120 फुट की ऊंचाई पर उड़ान भरने के लिए प्रति व्यक्ति टिकट की कीमत 3,000 रुपये होगी, जिसमें कर शामिल नहीं है। डीडीए के एक बयान के अनुसार प्रतिदिन चार घंटे के लिए इस सुविधा की अनुमति होगी।

Advertisement

अधिकारियों ने बताया कि प्रत्येक ‘हॉट एअर बैलून' सवारी की चार लोगों की क्षमता होगी, वहीं इसकी एक ट्रिप सात से 12 मिनट तक संचालित होगी। अधिकारियों के अनुसार, निजी कंपनी इसे राजस्व-साझेदारी मॉडल पर संचालित करेगी और उसे गुब्बारों पर विज्ञापन लगाने की भी अनुमति दी जाएगी।

Advertisement
×