Delhi College Bus Threat : दिल्ली विश्वविद्यालय में डर का माहौल, दो कॉलेजों को मिली धमकी
दिल्ली विश्वविद्यालय के दो कॉलेजों को बम से उड़ाने की धमकी मिली
Advertisement
Delhi College Bus Threat : दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) के दो कॉलेजों को बुधवार को बम से उड़ाने की धमकी वाले ईमेल मिले, जिसके बाद कई एजेंसियां सुरक्षा जांच के लिए तुरंत मौके पर पहुंचीं। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि उत्तरी दिल्ली में स्थित रामजस कॉलेज और दक्षिण दिल्ली में स्थित देशबंधु कॉलेज को ईमेल के जरिए यह धमकी दी गई। उत्तरी जिले के पुलिस उपायुक्त राजा बंथिया ने बताया कि रामजस कॉलेज की प्रिंसिपल ने अधिकारियों को जानकारी दी कि रात 1:59 बजे धमकी भरा ईमेल मिला।
Advertisement
इसके बाद दिल्ली पुलिस और बम निरोधक दस्ता (बीडीटी) कैंपस पहुंचे और जांच शुरू की। डीसीपी ने कहा कि पुलिस ने पूरे क्षेत्र की घेराबंदी करके परिसर के सभी भवनों और खुले स्थानों की गहन जांच शुरू की। उन्होंने कहा कि अब तक कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है।
Advertisement
