मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Delhi Bomb Threat : लक्ष्मी नगर स्कूल में बम धमकी का हड़कंप, बच्चों को तुरंत निकाला गया बाहर

पूर्वी दिल्ली के एक स्कूल को बम की धमकी मिलने के बाद खाली कराया गया
Advertisement

Delhi Bomb Threat : पूर्वी दिल्ली के लक्ष्मी नगर स्थित एक निजी स्कूल में बुधवार सुबह बम की धमकी भरा कॉल आने के बाद तुरंत आपातकालीन कार्रवाई की गई और स्कूल को खाली कराया गया। दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि सुबह करीब 10 बजकर 40 मिनट पर धमकी भरा कॉल आया, जिसमें दावा किया गया कि लवली पब्लिक स्कूल के अंदर एक विस्फोटक उपकरण लगाया गया है। इसकी सूचना स्थानीय पुलिस, अग्निशमन विभाग और अन्य आपातकालीन एजेंसी को तुरंत दी गई।

Advertisement

अधिकारियों ने बताया कि दमकल गाड़ियां, बम निरोधक दस्ते, खोजी दस्ते और पुलिस दल तुरंत मौके पर भेजे गए। एहतियात के तौर पर छात्रों, शिक्षकों और कर्मचारियों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया और परिसर को चारों ओर से घेर लिया गया। एक अधिकारी ने कहा कि अभी तक कुछ भी संदिग्ध मिलने की खबर नहीं है।

Advertisement
Tags :
bomb threatDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsDelhi Bomb Threatdelhi newsDelhi School Bomb ThreatHindi Newslatest newsदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार
Show comments