मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Delhi AQI: दिल्ली में हल्की बारिश के आसार, प्रदूषण की ‘बहुत खराब' स्थिति बरकरार

Delhi AQI: दिल्ली की वायु गुणवत्ता सोमवार को भी बहुत खराब श्रेणी में रही। मौसम विभाग ने आंशिक रूप से बादल छाए रहने तथा शाम को हल्की बारिश होने की संभावना जताई है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार,...
Delhi AQI: नई दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 'बहुत खराब' श्रेणी में रहने के कारण कर्तव्य पथ लॉन धुंध से ढका हुआ दिखाई दे रहा है। एएनआई फोटो
Advertisement

Delhi AQI: दिल्ली की वायु गुणवत्ता सोमवार को भी बहुत खराब श्रेणी में रही। मौसम विभाग ने आंशिक रूप से बादल छाए रहने तथा शाम को हल्की बारिश होने की संभावना जताई है।

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में न्यूनतम तापमान 17.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो मौसम के औसत से 0.1 डिग्री सेल्सियस अधिक है। अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है।

Advertisement

सुबह साढ़े आठ बजे आर्द्रता का स्तर 94 प्रतिशत था। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के ‘समीर' ऐप के अनुसार, बवाना और आनंद विहार जैसे इलाकों में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) क्रमशः 401 और 431 के साथ गंभीर श्रेणी में दर्ज किया गया। शहर भर में 38 निगरानी स्टेशन में से 23 ने AQI 300 से अधिक होने की सूचना दी है, जो बहुत खराब वायु गुणवत्ता की श्रेणी में आता है।

रविवार को शहर की वायु गुणवत्ता में मामूली सुधार हुआ और यह खराब श्रेणी में दर्ज की गयी, जबकि अधिकांश समय वायु गुणवत्ता बहुत खराब रही। न्यूनतम तापमान 15.8 डिग्री सेल्सियस रहा, जो पिछले दो वर्षों में अक्टूबर में दर्ज किया गया सबसे कम तापमान है।

रविवार शाम को वायु गुणवत्ता सूचकांक 292 रहा, जबकि सुबह यह 324 था। CPCB के अनुसार, शून्य से 50 के बीच AQI को ‘‘अच्छा'', 51-100 के बीच ‘‘संतोषजनक'', 101-200 के बीच ‘‘मध्यम'', 201-300 के बीच ‘‘खराब'', 301-400 के बीच ‘‘बहुत खराब'' और 401-500 के बीच ‘‘गंभीर'' श्रेणी में माना जाता है।

Advertisement
Tags :
Delhi Air QualityDelhi AQIdelhi newsDelhi PollutionDelhi weatherHindi Newsदिल्ली एक्यूआईदिल्ली प्रदूषणदिल्ली मौसमदिल्ली वायु गुणवत्तादिल्ली समाचारहिंदी समाचार
Show comments