मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Delhi AQI Level : प्रदूषण ने फिर कस ली दिल्ली की गर्दन, ‘बहुत खराब’ स्तर पर पहुंचा एक्यूआई

दिल्ली की वायु गुणवत्ता फिर ‘बहुत खराब' रही
सांकेतिक। पीटीआई फाइल फोटो
Advertisement

दो दिनों तक मामूली सुधार के बाद आज दिल्ली की वायु गुणवत्ता फिर खराब हो गई और यह 'बहुत खराब' श्रेणी में पहुंच गई। निकट भविष्य में उससे राहत मिलने की कोई उम्मीद नहीं है। वायु गुणवत्ता बिगड़ जाने का एक प्रमुख पराली जलाना बताया जा रहा है।

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) की ओर से जारी किए गए आंकड़े के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी में अपराह्न चार बजे 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 311 दर्ज किया गया। दिल्ली सबसे प्रदूषित शहरों में चौथे स्थान पर है, जबकि रोहतक एक्यूआई 348 के साथ शीर्ष पर है। बोर्ड ने एक्यूआई के लिहाज से 254 शहरों की रैकिंग की है। बुधवार को दिल्ली की वायु गुणवत्ता में कुछ सुधार हुआ।

Advertisement

समग्र एक्यूआई 202 रहा, क्योंकि अनुकूल वायु परिस्थितियों ने प्रदूषकों को छितराने में मदद की। मंगलवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 291 और सोमवार को 309 था। इस बीच, आज पीएम 2.5 प्रमुख प्रदूषक बना रहा। सीपीसीबी के समीर ऐप के अनुसार, राजधानी के 38 निगरानी स्टेशनों में से 32 ने वायु गुणवत्ता को 'बहुत खराब' श्रेणी में बताया, क्योंकि उनकी रीडिंग 300 से ऊपर थी।

इस बीच, वायु गुणवत्ता पूर्वानुमान के लिए निर्णय सहायता प्रणाली (डीएसएस) ने अनुमान लगाया कि आज दिल्ली के पीएम 2.5 के स्तर में पराली जलाने की हिस्सेदारी 21.5 प्रतिशत थी, जो शुक्रवार को बढ़कर 36.9 प्रतिशत और शनिवार को 32.4 प्रतिशत हो सकती है, जबकि बुधवार को यह केवल 1.2 प्रतिशत थी। उपग्रह से प्राप्त आंकड़ों से पता चला है कि बुधवार को पंजाब में पराली जलाने की 94, हरियाणा में 13 और उत्तर प्रदेश में 74 घटनाएं दर्ज की गईं।

पराली जलाने के बाद, परिवहन को वायु प्रदूषण के लिए दूसरा सबसे बड़ा कारक माना गया है, जिसका योगदान 16.2 प्रतिशत, शुक्रवार को 11.2 प्रतिशत तथा शनिवार को 12.3 प्रतिशत रहा। पूर्वानुमान के अनुसार छह से से आठ नवंबर के बीच वायु गुणवत्ता 'बेहद खराब' श्रेणी में बनी रहने की आशंका है। दिवाली के बाद से, राष्ट्रीय राजधानी की वायु गुणवत्ता 'खराब' और 'बेहद खराब' श्रेणियों के बीच उतार-चढ़ाव करती रही है, और कभी-कभी 'गंभीर' श्रेणी में भी पहुंच गई है।

Advertisement
Tags :
Delhi Air QualityDelhi AQIdelhi newsDelhi PollutionHindi Newsदिल्ली एक्यूआईदिल्ली प्रदूषणदिल्ली वायु गुणवत्तादिल्ली समाचारहिंदी समाचार
Show comments