Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Delhi AQI: गंभीर स्थिति में पहुंची दिल्ली की वायु गुणवत्ता, 21 निगरानी स्टेशनों में AQI 400 पार

Delhi AQI: दिल्ली में शनिवार सुबह धुंध की मोटी चादर छाई रही और वायु गुणवत्ता सूचकांक 397 के साथ गंभीर श्रेणी के करीब पहुंच गया। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार दिल्ली में कुल निगरानी स्टेशन में से 21...

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
Delhi AQI: शनिवार को नई दिल्ली के कर्तव्य पथ पर कोहरे के बीच मास्क पहने पैदल यात्री। दिल्ली में धुंध छाई हुई है और AQI 'गंभीर' स्तर पर पहुंच गया है। ट्रिब्यून फोटो
Advertisement

Delhi AQI: दिल्ली में शनिवार सुबह धुंध की मोटी चादर छाई रही और वायु गुणवत्ता सूचकांक 397 के साथ गंभीर श्रेणी के करीब पहुंच गया। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार दिल्ली में कुल निगरानी स्टेशन में से 21 में AQI 400 से अधिक दर्ज किया गया है, जो गंभीर श्रेणी में आता है।

CPCB के आंकड़ों के अनुसार AQI वजीरपुर में सबसे अधिक 445, विवेक विहार में 444, जहांगीरपुरी में 442, आनंद विहार में 439 और अशोक विहार व रोहिणी दोनों जगह 437 दर्ज किया गया है।

Advertisement

आंकड़ों के मुताबिक AQI नरेला में 432, पटपड़गंज में 431, मुंडका में 430 और बवाना, आईटीओ एवं नेहरू नगर में 429 दर्ज किया गया। CPCB के आंकड़ों के अनुसार, चांदनी चौक और पंजाबी बाग में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 423 दर्ज किया गया, जबकि सिरी फोर्ट और सोनिया विहार में यह 424 रहा।

Advertisement

CPCB ने बताया कि बुराड़ी क्रॉसिंग में AQI 414 दर्ज हुआ, इसके बाद कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में 409, नॉर्थ कैंपस और आरके पुरम में 408-408 तथा ओखला फेज-2 में 404 AQI रिकॉर्ड किया गया। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, शून्य से 50 के बीच का AQI को ‘अच्छा', 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक', 101 से 200 के बीच ‘मध्यम', 201 से 300 के बीच ‘खराब', 301 से 400 के बीच ‘अत्यंत खराब' और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर' श्रेणी में माना जाता है।

वायु गुणवत्ता पूर्व चेतावनी प्रणाली (AQEWS) के अनुसार, दिल्ली की वायु गुणवत्ता शनिवार तक ‘अत्यंत खराब' श्रेणी में रहने की संभावना है। अगले छह दिनों के पूर्वानुमान में भी वायु गुणवत्ता के बहुत खराब श्रेणी में रहने की आशंका जताई गई है।

वायु गुणवत्ता प्रारंभिक चेतावनी प्रणाली' के अनुसार, शनिवार को दिल्ली की वायु गुणवत्ता ‘बहुत खराब' श्रेणी में बने रहने का पूर्वानुमान है तथा इसके और बिगड़ने के आसार हैं, जिससे रविवार को हालात ‘गंभीर' श्रेणी में पहुंच सकते हैं।

Advertisement
×