Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Delhi Air Quality Index : दिवाली के बाद दिल्ली में बिगड़ी प्रदूषण की स्थिति, हरियाणा-पंजाब में भी वायु गुणवत्ता ‘खराब'

दिल्ली में रही धुंध भरी सुबह

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
Delhi Air Quality Index : नई दिल्ली में दिवाली के दौरान पटाखों के इस्तेमाल के कारण वायु गुणवत्ता में गिरावट के बाद धुंध भरी सुबह में एक व्यक्ति चेहरे पर मास्क लगाकर चलता हुआ। रॉयटर्स
Advertisement

Delhi Air Quality Index : राष्ट्रीय राजधानी में वायु गुणवत्ता बृहस्पतिवार सुबह 'बहुत खराब' श्रेणी में बनी रही, जबकि आनंद विहार इलाके में यह 'गंभीर' श्रेणी में दर्ज की गई। दिवाली के बाद दिल्ली की वायु गुणवत्ता खराब हो गई है तथा धीमी गति से चलने वाली हवा ने स्थिति को और बदतर बना दिया है।

‘समीर' ऐप के अनुसार, आनंद विहार में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 428 दर्ज किया गया, जो सभी निगरानी स्टेशनों में सबसे अधिक है। दिल्ली के अधिकतर अन्य स्टेशनों ने वायु गुणवत्ता को ‘बहुत खराब' श्रेणी में दर्ज किया, और 48 में से केवल छह स्टेशन में ही यह खराब श्रेणी में पाई गई।

Advertisement

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के प्रति घंटा बुलेटिन के अनुसार, सुबह नौ बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 326 रहा। CPCB के अनुसार, शून्य से 50 के बीच AQI को "अच्छा", 51 से 100 के बीच को "संतोषजनक", 101 से 200 के बीच को "मध्यम", 201 से 300 के बीच को "खराब", 301 से 400 के बीच को "बहुत खराब" और 401 से 500 के बीच को "गंभीर" माना जाता है।

Advertisement

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, न्यूनतम तापमान 18.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के सामान्य तापमान से 3.7 डिग्री कम है। अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है। मौसम विभाग ने सुबह के समय धुंध और बाद में आसमान साफ ​​रहने का अनुमान जताया है।

हरियाणा और पंजाब में वायु गुणवत्ता ‘खराब'

हरियाणा के कुछ हिस्सों में बृहस्पतिवार को वायु गुणवत्ता 'खराब' और 'बेहद खराब' श्रेणियों में दर्ज की गई जबकि पड़ोसी पंजाब में यह 'खराब' श्रेणी में रही। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार हरियाणा में रेवाड़ी जिले के धारुहेड़ा में सुबह 10 बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 338 दर्ज किया गया।

जींद और रोहतक में भी वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) क्रमशः 305 और 302 के साथ 'बेहद खराब' श्रेणी में दर्ज किया गया। जिन स्थानों पर AQI खराब श्रेणी में था उनमें अंबाला (248), भिवानी (251), चरखी दादरी (263), गुरुग्राम (230), पंचकुला (257), पानीपत (275), कुरूक्षेत्र (249), करनाल (207), फतेहाबाद (277) और सोनीपत (226) शामिल हैं।

पंजाब में मंडी गोबिंदगढ़ में AQI 274, जालंधर में 213, लुधियाना में 251, पटियाला में 119, अमृतसर में 151, खन्ना में 152, रूपनगर में 157 और बठिंडा में 90 दर्ज किया गया। पंजाब और हरियाणा की संयुक्त राजधानी चंडीगढ़ में AQI 129 दर्ज किया गया।

Advertisement
×