Delhi Air Pollution : धूल से लेकर कचरे तक... सीएम रेखा गुप्ता का प्रदूषण नियंत्रण पर सख्त एक्शन प्लान
Delhi Air Pollution : दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने बृहस्पतिवार को आश्वासन दिया कि शहर में प्रदूषण नियंत्रण के लिए टीम जमीनी स्तर पर अथक प्रयास कर रही हैं और धूल नियंत्रण, स्वच्छता व अपशिष्ट प्रबंधन पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने एक पोस्ट में कहा कि प्रदूषण के सभी स्रोतों के खिलाफ "हर स्तर पर" कार्रवाई की जा रही है।
उन्होंने कहा कि मंत्री और विधायक व्यक्तिगत रूप से सफाई कार्यों की समीक्षा करने और जहां भी आवश्यक हो, तत्काल निर्देश जारी करने के लिए क्षेत्र का निरीक्षण कर रहे हैं। प्रदूषण नियंत्रण के लिए दिल्ली का यह अभियान पूरी दृढ़ता के साथ जारी है।
दिल्लीवासी जहरीली हवा से जूझ रहे हैं, अधिकांश निगरानी केंद्रों पर वायु गुणवत्ता सूचकांक 'गंभीर' श्रेणी में दर्ज किया जा रहा है। शहर में बृहस्पतिवार शाम चार बजे एक्यूआई 377 दर्ज किया गया जबकि बुधवार को यह 327 था। एक्यूआई पिछले 14 दिन से अधिक समय से 'बेहद खराब' श्रेणी में बना हुआ है।
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, 0 से 50 के बीच एक्यूआई "अच्छा", 51 से 100 "संतोषजनक", 10 से 200 "मध्यम", 201 से 300 "खराब", 301 से 400 "बहुत खराब" और 401 से 500 "गंभीर" माना जाता है।
