मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Delhi Air Pollution : दमघोंटू हवा में सांस ले रही दिल्ली; वायु गुणवत्ता ‘बेहद खराब, 305 तक पहुंचा AQI

दिल्ली में वायु गुणवत्ता 'बेहद खराब', 305 रहा एक्यूआई
Advertisement

Delhi Air Pollution : दिल्ली में मंगलवार सुबह धुंध रही और बादल छाए रहे। आंकड़ों के अनुसार, शहर का वायु गुणवत्ता सूचकांक 305 रहा, जो 'बेहद खराब' श्रेणी में आता है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार, सोमवार को शाम चार बजे दिल्ली का 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 301 रहा था।

सीपीसीबी के ‘समीर' ऐप के अनुसार, शहर के 38 निगरानी केंद्रों में से 27 में एक्यूआई 300 से अधिक दर्ज किया गया, जो ‘बहुत खराब' श्रेणी में आता है। सिरी फोर्ट में सबसे अधिक एक्यूआई (351) दर्ज किया गया, उसके बाद वजीरपुर में 342 एक्यूआई दर्ज किया गया।

Advertisement

सीपीसीबी के अनुसार, 0 से 50 तक एक्यूआई 'अच्छा', 51 से 100 तक 'संतोषजनक', 101 से 200 को 'मध्यम', 201 से 300 'खराब', 301 से 400 'बहुत खराब' और 401 से 500 को 'गंभीर' माना जाता है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, मंगलवार को न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

आईएमडी के अनुसार, यह सामान्य से 3.9 डिग्री सेल्सियस अधिक है, जबकि अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है। आईएमडी के आंकड़ों के अनुसार, सुबह 8:30 बजे दिल्ली में सापेक्षिक आर्द्रता 95 प्रतिशत रही।

Advertisement
Tags :
AIR PollutionCM Rekha GuptaDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsDelhi Air PollutionDelhi AQIDelhi Diwali PollutionDiwali PollutionHindi Newslatest newsदिल्लीदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार
Show comments