मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Delhi Air Pollution : वायु गुणवत्ता बिगड़ने से पहले ही दिल्ली में अलर्ट, सीएक्यूएम की नई गाइडलाइन से बढ़ी सख्ती

दिल्ली-एनसीआर में बिगड़ती वायु गुणवत्ता के बीच सीएक्यूएम ने जीआरएपी को और सख्त किया
फाइल फोटो ट्रिब्यून
Advertisement

Delhi Air Pollution : वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) ने दिल्ली-एनसीआर के लिए चरणबद्ध प्रतिक्रिया कार्ययोजना (जीआरएपी) को और सख्त कर दिया है तथा क्षेत्र में वायु गुणवत्ता बिगड़ने से रोकने के लिए कई प्रदूषण नियंत्रण उपायों को पहले के चरणों में ही लागू कर दिया है।

हितधारकों से परामर्श के बाद 21 नवंबर को अंतिम रूप दिये गये संशोधित नियम के अनुसार कई उपायों को उच्च चेतावनी चरणों से निचले चरणों में स्थानांतरित किया गया है, जिसका मतलब है कि अब जैसे-जैसे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) बिगड़ेगा, प्रतिबंध पहले की तुलना में जल्दी लागू हो जाएंगे।

Advertisement

नयी व्यवस्था के तहत, पूर्व में दूसरे चरण (एक्यूआई 201-300) में लागू होने वाले कई प्रतिबंध अब पहले चरण से ही लागू कर दिए जाएंगे। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, शनिवार सुबह नौ बजे शहर का समग्र एक्यूआई 360 पर ‘बहुत खराब' श्रेणी में दर्ज किया गया। पूर्व में तीसरे चरण (‘बहुत खराब' एक्यूआई 301-400) में शामिल उपायों को अब दूसरे चरण में स्थानांतरित कर दिया गया है।

इसी तरह, पूर्व में केवल चौथे चरण (‘बेहद गंभीर') में लागू होने वाले प्रतिबंध अब तीसरे चरण से ही लागू होंगे। सीएक्यूएम ने कहा कि ये बदलाव वैज्ञानिक मूल्यांकन, विशेषज्ञ सिफारिशों और पिछले अनुभवों के आधार पर किए गए हैं। एनसीआर की सभी कार्यान्वयन एजेंसियों को संशोधित नियम को तत्काल प्रभाव से लागू करने का निर्देश दिया गया है।

Advertisement
Tags :
AIR PollutionDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsDelhi Air PollutionDelhi AQI LevelDelhi CAQMdelhi newsDelhi PollutionHindi Newslatest newsदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार
Show comments