मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Air Quality Life Index: रिपोर्ट में बड़ा खुलासा, वायु प्रदूषण से कम हो सकती है दिल्लीवासियों की औसत उम्र

Air Quality Life Index: शिकागो विश्वविद्यालय की एक रिपोर्ट में किया गया है दावा
फाइल फोटो ट्रिब्यून
Advertisement

Air Quality Life Index: यदि राजधानी दिल्ली में वायु प्रदूषण के वर्तमान स्तर जारी रहते हैं, तो यहां के निवासियों की औसत आयु में 8.2 वर्षों की कमी आ सकती है। शिकागो विश्वविद्यालय की एक रिपोर्ट में यह दावा किया गया है। ‘एयर क्वालिटी लाइफ इंडेक्स (एक्यूएलआई)' शीर्षक वाली इस रिपोर्ट में कहा गया है कि दिल्ली दुनिया का सबसे प्रदूषित शहर बना हुआ है, जहां सूक्ष्म कण प्रदूषण (पीएम2.5) का स्तर विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) में निर्दिष्ट सीमा से 20 गुना अधिक है।

रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2023 में दिल्ली में पीएम2.5 की औसत सांद्रता 111.4 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर दर्ज की गई, जो कि डब्ल्यूएचओ द्वारा निर्दिष्ट पांच माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर की सीमा से 22 गुना अधिक है।

Advertisement

रिपोर्ट में कहा गया है कि जहरीली हवा के कारण जीवन प्रत्याशा में सबसे अधिक गिरावट का सामना दिल्लीवासियों को करना पड़ रहा है, जो वैश्विक स्तर पर किसी भी अन्य शहर की तुलना में सबसे अधिक है। गंगा के मैदानी इलाकों में दिल्ली भी आती है।

रिपोर्ट में गंगा के मैदानी इलाकों को लेकर दावा किया गया है कि यह क्षेत्र अब भी दुनिया का सबसे प्रदूषित इलाका है, जहां वायु प्रदूषण से संबंधित स्वास्थ्य जोखिम सबसे ज्यादा देखे जा रहे हैं।

विशेषज्ञों ने कहा है कि राजधानी में वायु प्रदूषण के दुष्प्रभावों को रोकने के लिए वाहनों से होने वाले उत्सर्जन को नियंत्रित करना, औद्योगिक प्रदूषण पर रोक और पड़ोसी राज्यों में पराली जलने की समस्या का समाधान आवश्यक है।

एक्यूएलआई 2025 रिपोर्ट शिकागो विश्वविद्यालय के ‘एनर्जी पॉलिसी इंस्टीट्यूट' द्वारा तैयार की गई है। यह रिपोर्ट उपग्रह से प्राप्त पीएम2.5 आंकड़ों के आधार पर वैश्विक और क्षेत्रीय प्रदूषण स्तरों का मूल्यांकन करती है और उनके मानव स्वास्थ्य पर प्रभावों का आकलन करती है।

Advertisement
Tags :
Air Quality Life IndexAQLIdelhi newsDelhi PollutionHindi NewsUniversity of Chicagoएक्यूएलआईएयर क्वालिटी लाइफ इंडेक्सदिल्ली प्रदूषणदिल्ली समाचारशिकागो विश्वविद्यालयहिंदी समाचार
Show comments