मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

इंदौर जा रही Air India की फ्लाइट इंजन में ‘आग का संकेत' मिलने के बाद दिल्ली लौटी

Air India Flight: इंदौर जा रहा एअर इंडिया का एक विमान रविवार को उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद पायलट को विमान के दाहिने इंजन में ‘‘आग का संकेत'' मिलने के बाद दिल्ली लौट आया। विमानन कंपनी ने यह...
सांकेतिक फोटो
Advertisement

Air India Flight: इंदौर जा रहा एअर इंडिया का एक विमान रविवार को उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद पायलट को विमान के दाहिने इंजन में ‘‘आग का संकेत'' मिलने के बाद दिल्ली लौट आया। विमानन कंपनी ने यह जानकारी दी।

सूत्रों ने बताया कि दिल्ली में आपात स्थिति में उतरने से पहले विमान 30 मिनट से अधिक समय तक आसमान में चक्कर लगाता रहा। ‘एअर इंडिया' ने एक बयान में बताया कि ए30 नियो विमान के एक इंजन को बंद कर दिया गया और विमान दिल्ली हवाई अड्डे पर सुरक्षित तरीके से उतर गया।

Advertisement

एक सूत्र ने बताया कि विमान सुबह करीब सवा छह बजे आपात स्थिति में उतरा और उसमें 90 से अधिक लोग सवार थे। विमान की जांच के लिए उसे फिलहाल उड़ान भरने से रोक दिया गया है। टाटा समूह के स्वामित्व वाली विमानन कंपनी ने बिना कोई अतिरिक्त जानकारी दिए कहा, ‘‘31 अगस्त को इंदौर जा रही उड़ान संख्या एआई2913, उड़ान भरने के कुछ ही समय बाद वापस दिल्ली लौट आई, क्योंकि चालक दल को दाहिने इंजन में आग का संकेत मिला।''

कंपनी ने बताया कि तय मानकों के अनुसार चालक दल ने इंजन बंद कर दिया और विमान को दिल्ली वापस लाया गया, जहां वह सुरक्षित रूप से उतरा।

विमानों की उड़ान पर नजर रखने वाली वेबसाइट ‘फ्लाइटरडार24 डॉट कॉम' पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार, ए320 नियो विमान से संचालित यह उड़ान दिल्ली में वापस उतरने से पहले 30 मिनट से अधिक समय तक आसमान में चक्कर लगाती रही। एअर इंडिया ने बताया कि इस घटना की सूचना नागर विमानन महानिदेशालय को दे दी गई है। हाल के दिनों में एअर इंडिया के विमानों में तकनीकी समस्याओं के कई मामलेइ सामने आए हैं।

Advertisement
Tags :
air india flightair india plane malfunctionDelhi-Indore flightHindi Newsएअर इंडिया उड़ानएयर इंडिया विमान खराबीदिल्ली-इंदौर उड़ानहिंदी समाचार
Show comments