मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

AC Blast दिल्ली के यमुना विहार में एसी धमाका, पांच लोग घायल

AC Blast उत्तर-पूर्वी दिल्ली के यमुना विहार में सोमवार रात एक पिज्जा आउटलेट पर बड़ा हादसा हो गया। यहां एयर कंडीशनर का कंप्रेसर फटने से जोरदार धमाका हुआ और तुरंत आग भड़क उठी। इस घटना में तीन कर्मचारियों समेत कुल...
Advertisement

AC Blast उत्तर-पूर्वी दिल्ली के यमुना विहार में सोमवार रात एक पिज्जा आउटलेट पर बड़ा हादसा हो गया। यहां एयर कंडीशनर का कंप्रेसर फटने से जोरदार धमाका हुआ और तुरंत आग भड़क उठी। इस घटना में तीन कर्मचारियों समेत कुल पांच लोग घायल हो गए। सभी को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई।

पुलिस के अनुसार, धमाका पिज्जा हट आउटलेट में हुआ। जैसे ही एसी का कंप्रेसर फटा, आग और धुआं फैल गया। लोग डरकर बाहर भागने लगे और कुछ लोग झुलस गए। हादसा रात करीब 8.55 बजे सी-ब्लॉक स्थित बहुमंजिला इमारत में हुआ, जिसमें बेसमेंट, भूतल और दो मंजिलें हैं।

Advertisement

धमाके की सूचना मिलते ही दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। दमकल कर्मियों ने तुरंत आग पर काबू पा लिया। घायलों को जीटीबी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज किया गया और बाद में उन्हें छुट्टी दे दी गई। गनीमत रही कि किसी की जान को गंभीर खतरा नहीं हुआ।

विस्फोट के कारणों का पता लगा रही टीमें

डीएफएस ने पुष्टि की कि आग पूरी तरह बुझा दी गई है और फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है। वहीं, फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल पर जांच की और विस्फोट के कारणों का पता लगाने के लिए नमूने जुटाए हैं। पुलिस ने बताया कि भजनपुरा थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच की जा रही है।

 

 

Advertisement
Tags :
Delhi firePizza Outlet AccidentYamuna Vihar Blastएसी धमाकादिल्ली हादसा
Show comments