नूंह में PWD में कार्यरत बाइक सवार JE को 50 मीटर घिसटता ले गया ट्रक, मौत
PWD JE Accident: नूंह जिले के चांदनकी गांव के पास हुए एक भीषण सड़क हादसे में पीडब्ल्यूडी विभाग में कार्यरत जूनियर इंजीनियर (जेई) की मौत हो गई। मृतक की पहचान 42 वर्षीय समीम पुत्र जोहरखान निवासी जहटाना गांव के रूप में हुई है।
समीम बुधवार को साइट का काम देखकर अपनी बाइक से ऑफिस लौट रहे थे। इसी दौरान चांदनकी गांव के पास सामने से आ रहे तेज़ रफ्तार वीटा ट्रक ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी।
हादसा इतना भयावह था कि ट्रक बाइक समेत समीम को करीब 50 मीटर तक घसीटता चला गया। यह पूरी घटना पास के पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए जेई को राहगीरों की मदद से तुरंत पुनहाना के सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
घटना के बाद आरोपी ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मांडीखेड़ा स्थित अल आफिया अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। परिजनों को हादसे की खबर मिलते ही गांव में मातम छा गया। वहीं, पुनहाना पुलिस का कहना है कि ट्रक चालक की तलाश जारी है और जल्द ही उसे गिरफ्तार किया जाएगा।