दिल्ली कैंट एक्सप्रेस से बरामद हुए 80 लाख, बहादुरगढ़ में पकड़ा गया ज्वेलर्स का बेटा
बहादुरगढ़ रेलवे पुलिस ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए दिल्ली कैंट एक्सप्रेस की एक बोगी से 80 लाख रुपए नकद बरामद किए। यह भारी भरकम कैश रोहतक के मायना गांव निवासी राहुल अपने बैग में भरकर ले जा रहा था। पुलिस पूछताछ में वह इस रकम को लेकर कोई ठोस जवाब नहीं दे पाया
पुलिस जांच में सामने आया कि राहुल का परिवार रोहतक में ‘नेहा ज्वेलर्स’ के नाम से आभूषणों का कारोबार करता है। शुरुआती पूछताछ में उसने बताया कि यह नकदी दिल्ली से सोना और चांदी खरीदने के लिए ले जाई जा रही थी। हालांकि जब पुलिस ने उससे विस्तार से जानकारी मांगी तो वह बार-बार अलग-अलग बयान देता रहा, जिससे शक और गहरा गया।
पुलिस को हवाला लेन-देन का शक
रेलवे थाना प्रभारी सत्य प्रकाश ने बताया कि युवक से कई दौर की पूछताछ की जा चुकी है, लेकिन वह संतोषजनक उत्तर नहीं दे रहा। उन्होंने कहा कि इतनी बड़ी रकम की नकदी हवाला कारोबार से जुड़ी हो सकती है, इसलिए पुलिस जांच को हर पहलू से आगे बढ़ा रही है।
इनकम टैक्स को सौंपा मामला
पुलिस ने बरामद कैश की जानकारी इनकम टैक्स विभाग को दे दी है। अब विभाग यह जांच करेगा कि यह पैसा वैध व्यापारिक लेन-देन का हिस्सा है या किसी अवैध चैनल से जुड़ा हुआ है। मामले की तहकीकात जारी है और आने वाले दिनों में इससे जुड़े कई खुलासे हो सकते हैं।