Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

24वां इंडिया इंटरनेशनल सीफूड शो 25 से 28 तक

24वां इंडिया इंटरनेशनल सीफूड शो (आईआईएसएस) 2025 आगामी 25 सितंबर को नयी दिल्ली में शुरू होगा। प्रगति मैदान के हॉल नंबर 6 में इसकी शुरुआत होगी। बताया गया कि इस शो में 260 स्टॉल होंगे, जिनमें तकनीकी सत्रों को भी...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

24वां इंडिया इंटरनेशनल सीफूड शो (आईआईएसएस) 2025 आगामी 25 सितंबर को नयी दिल्ली में शुरू होगा। प्रगति मैदान के हॉल नंबर 6 में इसकी शुरुआत होगी। बताया गया कि इस शो में 260 स्टॉल होंगे, जिनमें तकनीकी सत्रों को भी शामिल किया गया है। आगामी 28 सितंबर तक चलने वाले इस मेगा शो का आयोजन सीफूड एक्सपोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एसईएआई) द्वारा किया जाएगा। इसमें बड़ी संख्या में उद्योग जगत के पेशेवर, व्यवसायी और विशेषज्ञ भाग लेंगे। इस दौरान सीफूड बिजनेस की कई प्रमुख हस्तियों से मिलने और उनके विचार जानने का अवसर मिलेगा।

एसईएआई के अध्यक्ष पवन कुमार ने कहा, 'आईआईएसएस भारतीय सीफूड एक्सपोर्टस क्षेत्र द्वारा पिछले कुछ वर्षों में की गई बड़ी प्रगति को दिखाता है। इस वर्ष यह आयोजन हमारे लिए विशेष महत्व रखता है क्योंकि हम एसईएआई की स्वर्ण जयंती भी मना रहे हैं। हमें विश्वास है कि यह आयोजन हमारे बाज़ारों में विविधता लाने और मौजूदा बाज़ारों में हमारी स्थिति को बेहतर बनाने के हमारे प्रयासों में सहायक होगा।'

Advertisement

आईआईएसएस-2025 के दौरान, भारत में जलीय कृषि (एक्वाकल्चर) और सीफूड एक्सपोर्टस इंडस्ट्री के क्षेत्र में अवसरों, चुनौतियों और समाधानों पर विस्तृत चर्चा होगी। इस क्षेत्र में सीफूड प्रोडक्शन से जुड़े लोगों के कौशल विकास और स्थिरता जैसे कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। इस बीच, मरीन प्रोडक्ट्स एक्सपोर्ट डेवलपमेंट अथॉरिटी (एमपीईडीए) द्वारा एक रिवर्स बायर-सेलर मीट का आयोजन किया जाएगा। इस आयोजन में उद्योग से संबंधित लेक्चर, राउंडटेबल मीटिंग्स, तकनीकी सत्र और चर्चाएं भी होंगी।

एसईएआई के सेक्रेट्री जनरल डॉ. केएन राघवन ने कहा, 'आईआईएसएस भारतीय सीफूड एक्सपोर्टस वैल्यू चेन के सभी स्टेकहोल्डर्स को अपने ऑपरेशंस का दायरा बढ़ाने के लिए एक आदर्श मंच प्रदान करता है। इस आयोजन का आदर्श वाक्य 'स्थायी रूप से उत्पादित, मानवीय रूप से प्राप्त', सप्लाई चेन के सभी हिस्सों में स्थायित्व लाने के प्रति एसईएआई के सदस्यों की प्रतिबद्धता को रेखांकित करता है।' बता दें कि द्विवार्षिक इंडिया इंटरनेशनल सीफूड शो (आईआईएसएस) पिछले कुछ वर्षों में एशिया के सबसे बड़े सीफूड शोज में से एक बन गया है।

Advertisement
×