मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

1984 Anti-Sikh Riots : दंगे पीड़ित परिवारों के लिए नई शुरुआत, CM रेखा गुप्ता ने दिए नियुक्ति पत्र

दिल्ली की मुख्यमंत्री ने 1984 के सिख विरोधी दंगे के पीड़ितों के परिजनों को नियुक्ति पत्र सौंपे
Advertisement

1984 Anti-Sikh Riots : दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने 1984 के सिख विरोधी दंगों से प्रभावित परिवारों के 36 सदस्यों को शुक्रवार को नियुक्ति पत्र सौंपे। उन्होंने इस कदम को केवल रोजगार नहीं बल्कि उन लोगों के लिए गरिमा, अधिकारों और पहचान की बहाली बताया, जो चार दशकों से न्याय की प्रतीक्षा कर रहे हैं। गुप्ता ने कहा कि 1984 के दंगे एक अविस्मरणीय त्रासदी बने हुए हैं।

उन्होंने कहा कि हालांकि कोई भी मुआवजा परिवारों की पीड़ा और क्षति की भरपाई नहीं कर सकता है, लेकिन दिल्ली सरकार यह सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है कि उन्हें एक गरिमापूर्ण जीवन मिले। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को विशेष जांच दल (एसआईटी) के गठन के माध्यम से न्याय प्रक्रिया में तेजी लाने का श्रेय दिया और कहा कि उनकी सरकार एक पारदर्शी और त्वरित नियुक्ति प्रक्रिया को पूरा करके उस संकल्प को आगे बढ़ा रही है। इससे पहले 19 आश्रितों को नियुक्ति पत्र दिये गए थे और नवीनतम बैच के साथ दंगा प्रभावित परिवारों के कुल 55 सदस्यों को अब विभिन्न विभागों में ‘मल्टी-टास्किंग स्टाफ' (एमटीएस) पदों पर नियुक्त किया गया है।

Advertisement

मुख्यमंत्री ने नियुक्त किए गए नए लोगों से ईमानदारी के साथ सेवा करने और ‘विकसित दिल्ली' के निर्माण में योगदान देने का आह्वान किया। इस कार्यक्रम में उपस्थित दिल्ली के कैबिनेट मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि यह निर्णय उन परिवारों के गहरे जख्मों पर मरहम का काम करता है, जिन्होंने पहचान और न्याय के लिए दशकों तक संघर्ष किया है।

Advertisement
Tags :
1984 anti-Sikh riots1984 RiotsCM Rekha GuptaDainik TribuneDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsdelhi newsHindi Newslatest newsNarendra Modiदैनिक ट्रिब्यून न्यूजदैनिक ट्रिब्यून हिंदी न्यूजहिंदी खबरहिंदी समाचार
Show comments