Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

15 August Flights Ban : स्वतंत्रता दिवस पर अनिर्धारित उड़ानों पर बैन, 15 अगस्त को दिल्ली एयरपोर्ट रहेगा ‘नो-फ्लाई जोन’

दिल्ली हवाई अड्डे पर 15 अगस्त को अनिर्धारित उड़ानों पर प्रतिबंध
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
सांकेतिक फाइल फोटो।
Advertisement

15 August Flights Ban : दिल्ली हवाई अड्डे पर 15 अगस्त को निर्दिष्ट अवधि में उन उड़ानों को उतरने या उड़ान भरने की अनुमति नहीं दी जाएगी जो पहले से निर्धारित नहीं होंगी। एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि ये प्रतिबंध स्वतंत्रता दिवस पर सुबह छह बजे से 10 बजे तक और शाम चार बजे से सात बजे तक लागू रहेंगे।

अधिकारी ने बताया कि ये प्रतिबंध विमानन कंपनियों की अनिर्धारित उड़ानों के साथ-साथ विशेष उड़ानों पर भी लागू होंगे। अधिकारी ने बताया कि पहले से निर्धारित उड़ानों के संचालन पर कोई असर नहीं पड़ेगा। भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) के अंतर्गत आने वाली वैमानिकी सूचना सेवा (एआईएस) द्वारा एक नोटम (नोटिस टू एयरमैन) जारी किया गया है।

Advertisement

नोटम सामान्यतः वह सूचना होती है जिसमें उड़ान परिचालन में शामिल कार्मिकों के लिए आवश्यक जानकारी होती है। निर्दिष्ट अवधि के दौरान अनिर्धारित विमानों को हवाई अड्डे पर उतरने या उड़ान भरने की अनुमति नहीं होगी, लेकिन निर्धारित उड़ानों के साथ-साथ भारतीय वायुसेना, सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) और सेना द्वारा संचालित विमानों पर नोटम का कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा।

अधिकारी ने बताया कि राज्यपाल या मुख्यमंत्री को ले जाने वाले सरकारी विमान एवं हेलीकॉप्टर तथा त्वरित प्रतिक्रिया मिशन और दुर्घटना/तत्काल चिकित्सा निकासी वाले विमानों को भी प्रतिबंधों से छूट दी गई है। राष्ट्रीय राजधानी स्थित इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा (आईजीआईए) देश का सबसे व्यस्त हवाई अड्डा है और यहां से प्रतिदिन लगभग 1,300 उड़ानों का आवागमन होता है।

Advertisement
×