एफ-35 हुआ मंदा तो चल गया धंधा
आलोक पुराणिक
ब्रिटेन का परम शक्तिशाली, एडवांस्ड टाइप का लड़ाकू जहाज एफ-35 त्रिवेंद्रम में क्या फंसा, लोग मौज लेने लगे। लड़ाकू जहाज अगर उड़ नहीं पाता, तो फिर उसका मजाक उड़ता है। एफ-35 का हाल भी ऐसा हुआ। केरल टूरिज्म ने तो फुल मार्केटिंग मौज ले ली। केरल टूरिज्म वालों ने ऐसे फोटो चला दिये, जिसमें एफ -35 कह रहा है कि केरल इतनी शानदार जगह है कि जाने का मन नहीं कर रहा है। एक फोटो में एफ-35 जहाज शराब जैसे पेय ताड़ी पीता हुआ दिखाया गया है, बस ताड़ी पीकर थोड़ा-सा डांस और कर लेता, तो मजा ही आ जाता।
यूं भी कहा जा सकता था कि यह एफ-35 पुराने शायर हजरत दाग का हवाई अवतार है। दाग साहब का शे’र था—हज़रत-ए-दाग़ जहां बैठ गए बैठ गए
और होंगे तिरी महफ़िल से उभरने वाले
दाग साहब जहां बैठ गये, वहां बैठ गये, आसानी से न उठने वाले।
एफ-35 के ठप होने का वाकया अद्भुत है। बस रुक जाती है, कार रुक जाती है। सब चल निकलती हैं। पर एफ-35 के नखरे ही कुछ और रहे। एफ-35 का अंदाज लखनवी नवाब का सा रहा, मन नहीं कर रहा है, तो नहीं उठे। जहाज नवाबी स्टाइल में काम करने लगे तो आफत हो जाती है। मतलब यह न हो कि एफ-35 कभी आसमान में उड़े दुश्मन पर बमबारी करने को और आसमान में जाकर दुश्मन जहाज से नवाबी अंदाज में कह उठे– जी पहले आप, पहले आप, पहले आप मार दीजिये।
एक अद्भुत कल्पना यह है कि जब भी लड़ाई का वक्त हो, दुनिया भर के सारे लड़ाकू जहाज ठहरायमान हो जायें। ठप हो जायें, चले ही नहीं। फिर जंग नहीं होगी। वो दुनिया बहुत सुंदर होगी जिसमें सफाई वाले ट्रक स्पीड से चलें, और लड़ाकू जहाज ठप रहें। अभी उलटा है। हमारे शहर में सफाई वाले ट्रक ठप रहते हैं। ट्रक क्या सफाई की पूरी व्यवस्था ही ठप रहती है। आधे घंटे की बारिश में एक हफ्ते तक नाली का रूपांतरण मिनी नदी में हो जाता है।
वैसे मुझे लड़ाकू जहाज की तकनीक के बारे में ज्ञान नहीं है। पर कुछ देसी भारतीय तकनीक कमाल की होती हैं। जैसे हमारे शहर में अगर कोई गाड़ी बंद पड़ जाये, तो कई लोग उसके पीछे से धक्का लगाते हैं और वह चल निकलती है। क्या ही सुंदर निपट भारतीय दृश्य होता, जिसमें हम देखते कि एफ-35 के पीछे कई लोग धक्का लगा रहे हैं और एफ-35 स्टार्ट होकर उड़ गया।
एफ-35 पर इतनी खबरें आयीं कि वह अब इस देश की चेतना में गहरे धंस गया है। दिखावा-प्रिय अमीर लोग अब अपने परिवार की शादियों में पंडाल बनवायेंगे एफ-35 स्टाइल का।
अभी तो मुंबई के सीरियल वालों का ध्यान गया ही नहीं एफ-35 की तरफ। वरना अब तक तो सीरियल आ जाना चाहिए था।