Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

बार-बार झांसे में आती है ये पब्लिक

व्यंग्य/उलटबांसी
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

आलोक पुराणिक

वैभव सूर्यवंशी ने क्रिकेट में धमाल मचा दिया है। आईपीएल टूर्नामेंट में ऐसी बल्लेबाजी की कि बड़े-बड़े क्रिकेट एक्सपर्ट्स चकित रह गये। पर चकित अब आगे होना है यह देखकर कि कौन-सा कोल्ड ड्रिंक इस कामयाबी का क्रेडिट लेगा।

Advertisement

वैभव सूर्यवंशी जान लगाकर खेल रहे थे। धुआंधार प्रैक्टिस कर रहे थे। पर होगा यूं किसी दिन कि वैभव सूर्यवंशी किसी कार में बैठकर या किसी बाइक पर चलते हुए इस आशय का ऐलान कर रहे होंगे कि फलां कार या फलां बाइक ही उनकी कामयाबी के पीछे है। या कोई कोल्ड ड्रिंक या चप्पल या जूता भी उनकी कामयाबी के पीछे हो सकता है।

यही लफड़ा है। अभी विराट कोहली किसी बाइक पर चलते हुए दिखाई दिये। मेरा दिल बैठ गया, इतने बड़े स्टार को, इतनी मेहनत के बाद भी भारत देश बस बाइक ही दे पाया है। कोहली की हैसियत सिर्फ बाइक की है, यह देखकर मेरा दिल बैठ गया। फिर मुझे किसी ने बताया, विराट कोहली बाइक पर सिर्फ टीवी इश्तिहार में चलते हैं।

हां, अब मुझे तसल्ली हुई। सिर्फ इश्तिहार में ही दिखते हैं, सचमुच में थोड़े ही होता। वैभव सूर्यवंशी सिर्फ इश्तिहार में ही अपनी कामयाबी का क्रेडिट किसी कार या बाइक या चप्पल या जूते को दे रहे होंगे, सचमुच में तो वह उतने ही घंटे प्रैक्टिस में लगा रहे होंगे, जितने घंटे पहले लगाया करते थे। अगर बाइक की वजह से कोई विराट कोहली बन जाता है, इस देश में कई बाइक निर्माता कंपनियां हैं। इन कंपनियों के मालिकों के बेटे सब के सब विराट कोहली के लेवल के खिलाड़ी होते। लेकिन बाइक पर बैठे विराट कोहली से पब्लिक जरूर बेवकूफ बन जाती है।

पब्लिक है, उसका काम बेवकूफ बनना है। कोई इश्तिहार उन्हें बेवकूफ नहीं बनायेगा, तो कोई और उन्हें बेवकूफ बनायेगा। इन दिनों लोग तमाम कामकाज छोड़कर टीवी के सामने बैठे हुए हैं कि अब भारत अटैक कर देगा पाकिस्तान पर। एक एंकर तो वार रूम खोलकर बैठ गया है टीवी पर जहां वो रिटायर्ड मेजर जनरलों को समझा रहा होता है कि पाकिस्तान पर इस तरकीब से करना सही रहेगा। टीवी एंकर बताये जाता है, कि हमला ऐसे, अब और यूं इस स्टाइल में, उस स्टाइल में।

पब्लिक है तो उसकी नियति है, उसे अगर कोई इश्तिहार बेवकूफ न बनायेगा, तो एंकर बना जायेगा। एंकर नहीं बनायेगा तो नेता बना जायेगा। पाकिस्तान में यह काम आर्मी जनरल करते हैं। पाकिस्तानी सेना ने भारत के साथ कई युद्ध लड़े हैं और एक भी युद्ध पाकिस्तानी सेना नहीं जीती है। पर पाकिस्तानी सेना ने पाकिस्तान की पब्लिक को समझा रखा है कि सारे युद्ध हमने ही जीते हैं। पाकिस्तानी पब्लिक इस झूठ पर भरोसा किये जाती है। किसी न किसी झूठ पर तो भरोसा करना ही पड़ेगा।

Advertisement
×