मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

टैरिफ लगाने के अलावा नहीं काम दूजा

उलटबांसी
Advertisement

ट्रंप : देखिये उस वक्त मैं राष्ट्रपति नहीं था, वरना अमेरिकन फोर्स लादेन को नहीं मारती। हम जाते वहां, लादेन को पकड़ते और लादेन से टैरिफ लेकर आ जाते वापस।

एक पत्रकार हाल में व्हाइट हाऊस गया था अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप का साक्षात्कार करने, कुछ यह सीन बना—

Advertisement

पत्रकार दाखिल हुआ, ट्रंप ने पूछा : टैरिफ दीजिये 50 डालर।

पत्रकार चकराया : सर मैं आपका इंटरव्यू लेने आया हूं।

ट्रंप : टैरिफ बढ़ा दिया मैंने अब निकाल 150 डालर।

पत्रकार ने निकाल कर दे दिये 150 डालर।

बात शुरू हुई कि कॉफी वाला आया, कॉफी लेकर।

ट्रंप ने कहा : निकाल दो सौ डालर।

व्हाइट हाऊस के काफीवाले ने निकालकर दे दिये।

अब पत्रकार समझ गया कि ट्रंप के सामने चाहे जो आ जाये, उसे टैरिफ देना पड़ता है। बाद में उसे सफाईकर्मी ने आफ दि रिकार्ड बताया कि इन दिनों ट्रंप साहब खाना भी तब ही खाते हैं, जब उन्हें खाना देनेवाला बंदा पचास डालर बतौर टैरिफ दे। खैर जी, इंटरव्यू यूं हुआ—

पत्रकार : सर, आपने इंडिया पर लगा दिया टैरिफ, इंडिया वाले कुछ चीख पुकार नहीं कर रहे हैं। कैसे देखते हैं इसको।

ट्रंप  : इंडिया वाले चीख पुकार इसलिए नहीं कर रहे हैं कि उन्हें पता है कि मैं चीख-पुकार भी टैरिफ लगा दूंगा।

पत्रकार : सर आप तो कह रहे थे कि यूक्रेन और रूस का युद्ध आप एक झटके में रुकवा देंगे। पर अब झटका आपको ही लग गया है, युद्ध तो चल रहा है। आप रुकवा नहीं पाये।

ट्रंप : देखिये, मेरी कोशिशों में कोई कमी नहीं है। अभी चेक करता हूं कि पुतिन आये थे, तो उनसे हमने टैरिफ वसूला था या नहीं।

पत्रकार : सर अमेरिका में आतंकी वारदात करके बिन लादेन पाकिस्तान में छिप गया। पाकिस्तान ऐसे आतंकियों को पनाह देता है। यही पाकिस्तान अब आपका दोस्त है।

ट्रंप : देखिये उस वक्त मैं राष्ट्रपति नहीं था, वरना अमेरिकन फोर्स लादेन को नहीं मारती। हम जाते वहां, लादेन को पकड़ते और लादेन से टैरिफ लेकर आ जाते वापस। इंडिया हमसे आइटम नहीं खरीदता। हमारे फाइटर जेट नहीं खरीदता।

पत्रकार : सर आपका फाइटर जेट एफ-35 ठप हो जाता है, हमारे त्रिवेंद्रम में कई दिनों तक आपका एफ-35 बीमार रहा। कोई क्या करे ऐसे फाइटर जेट। इतनी देर तक तो हमारे यहां बस भी खराब न होती।

ट्रंप : देखिये आप एक्स्ट्रा बात करने के लिए सौ डालर का टैरिफ निकालिये और बदतमीजी करने का टैरिफ अलग से निकालिये 200 डालर।

पत्रकार : जी नमस्कार, अब चलता हूं।

ट्रंप : जाने का टैरिफ अलग से देना होगा।

Advertisement
Show comments