Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

त्रासदी, नंबर दो होने की

ब्लॉग चर्चा

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

वीडियो में एक व्यक्ति रैंप पर स्नोबोर्डिंग करने की कोशिश करता है, पर असफल हो जाता है। यूट्यूब पर जावेद करीम के दुनिया के पहले वीडियो के आने के बाद अपलोड हुआ यह दूसरा ‘माई स्नोबोर्डिंग स्किल्ज़’ नाम का वीडियो था। असफलता इस मायने में भी कि यह पहले वीडियो ‘मी एट द जू’ के कुछ घंटों बाद ही अपलोड किया गया था। विडंबना रही कि समय ने इसे प्रथम अपलोड वीडियो होने से रोक, ख्याति से दूर कर नंबर दो के अभिशाप के साथ अज्ञातवास में धकेल दिया। दुनिया में समय, क्रम या पद में जो महत्व प्रथम, पहला, सर्वप्रथम यानी नंबर एक का है, उसके सामने अगले उपक्रम गौण हो कर रह जाते हैं। चांद पर उतरने वाले पहले मानव का नाम विश्वप्रसिद्ध हो गया पर कुछ क्षण बाद उतरने वाले को कितने लोग जानते हैं? एवरेस्ट पर दूसरे सफल अभियान को कितने लोग जानते हैं? बिंद्रा और नीरज ने स्वर्ण पदक जीते दूसरे नंबर पर कौन रहा, कुछ ही लोगों को इसमें दिलचस्पी होगी।

किसी भी खेल, प्रतियोगिता, परीक्षण, उपलब्धि, खोज या स्पर्द्धा में प्रथम को ही दुनिया याद रखती है, फिर भले ही वह उपलब्धि, क्षणांश से हो, रत्ती भर के फर्क से हो या भाग्य से। डाटा एनालिस्टों को छोड़ दें तो आम इंसान की स्मृति में उसके लिए कोई स्थान नहीं बन पाता। इसी संदर्भ में यूट्यूब पर अपलोड किए गए पहले वीडियो को देखा जाए, जिसके बारे में लाखों लोगों को इतनी सारी जानकारी है कि 19 सेकेंड का यह वीडियो यूट्यूब के सह-संस्थापक जावेद करीम द्वारा 23 अप्रैल, 2005 को सेन डियागो के चिड़ियाघर में हाथियों के सामने बना कर अपलोड किया गया था, जिसको अब तक 17 करोड़ से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है, पर इसके बाद दूसरा वीडियो कौन-सा है, गिने-चुने यूट्यूबर को छोड़ कर शायद ही कोई बता पाए। खोज करने पर पता चला कि यूट्यूब पर अपलोड हुआ दूसरा वीडियो ‘माई स्नोबोर्डिंग स्किल्ज़’ नाम का है। वैसे यूट्यूब पर ‘असफल वीडियो’ नाम की भी एक श्रेणी है। यूट्यूब पर अपलोड हुआ यह दूसरा वीडियो जाने-अनजाने इस श्रेणी का प्रथम वीडियो बन गया है। यह वीडियो भी पहले वाले की तरह कुछ खास नहीं है, लेकिन इतिहास के दूसरे सबसे पुराने यूट्यूब वीडियो का खिताब अपने नाम करने के बावजूद अज्ञात सा ही है। तो इस सब का सार यही है कि दुनिया में अपनी पहचान और लोगों की याददाश्त में जगह बनानी है तो प्रथम या पहला होना अति आवश्यक है।

Advertisement

साभार : कुछ अलग सा डॉट ब्लॉगस्पॉट डॉट कॉम

Advertisement

Advertisement
×