Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

पांच साल इंतजार करेगा खेत हेलीकॉप्टर का

उलटबांसी

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

चुनावी रैली में मुफ्त खाने का वक्त गया। अब जनता फिर से दाल-भात पर लौट गई। रैलियों में बोले जाने वाले बड़े-बड़े झूठों का वक्त गया, अब छोटे झूठों से काम चलाना पड़ेगा।

हुक्मरानों के लिए एक तरह से पाकिस्तान रोल मॉडल है। पाकिस्तान के आर्मी जनरल आसिम मुनीर ने अपने लिए ऐसा इंतजाम कर लिया है कि उन्हें हटाया नहीं जा सकता है। उन पर मुकदमे नहीं हो सकते। वह ऐसे सर्वशक्तिमान हो गये हैं कि ऊपर वाले के अलावा उन्हें कोई नहीं हटा सकता। ऊपर वाले पर अगर नीचे नियम लागू होते, तो मुनीर पाकिस्तान की संसद से ऐसे प्रस्ताव पास करवा लेते, जिनके मुताबिक ऊपर वाला भी पाकिस्तान के आर्मी जनरल को नहीं हटा सकता।

खैर, बिहार चुनाव खत्म, अब नेता फिर से ‘जनता दरबार’ की जगह ‘दिल्ली दरबार’ में या अपने दरबार में दिखेंगे। चुनावी वादे ऐसे हैं जैसे बिहार के कुछ पुल–बारिश आते ही या बिना बारिश के ही ढह जाते हैं।

Advertisement

चुनावी पोस्टर उतरे, अब दीवारों पर फिर से पान-मसालों के थूक का राज होगा। वैसे पान-मसालों का राज तो दुनिया भर में है। इंटरनेशनल क्रिकेट प्रतियोगिताओं में भी भारतीय पान-मसाले मिल जाते हैं। असल विकास उस दिन माना जाना चाहिए जब अमेरिकी राष्ट्रपति के इलेक्शन को कोई भारतीय पान-मसाले वाला स्पांसर करे। होगा यह भी होगा, एक दिन।

Advertisement

वोट चुनाव के बाद कहता है कि ‘हमने बदलाव चाहा।’

नेता बताता है ‘बदलाव हुआ – अब हम बड़ी गाड़ी में घूमेंगे।’

चुनाव खत्म, अब नेता का फोन फिर से ‘स्विच ऑफ’ मोड में।

चुनावी रैली में मुफ्त खाने का वक्त गया। अब जनता फिर से दाल-भात पर लौट गई। रैलियों में बोले जाने वाले बड़े-बड़े झूठों का वक्त गया, अब छोटे झूठों से काम चलाना पड़ेगा।

बिहार में चुनाव खत्म होना मतलब– अब नेता का हेलीकॉप्टर खेतों में नहीं उतरेगा।

हेलीकॉप्टर अब कहीं शांत बैठेंगे, कहीं कोने में। हेलीकॉप्टर भी नेताओं को ढोकर थक गये होंगे। हेलीकॉप्टर में नेता बैठते हैं, उद्योगपति बैठते हैं। पर नेता को देखकर हेलीकॉप्टर भी सोचता होगा कि शोर करने के मामले में नेता मुझसे आगे है या मुझसे पीछे है। हेलीकॉप्टर और नेता में कई समानताएं हैं। हेलीकॉप्टर और नेता दोनों ही आसमान में उड़ते हैं, पर हेलीकॉप्टर नेता से अलग इस मायने में है कि हेलीकॉप्टर पर भ्रष्टाचार के आरोप न लगते। खेतों को हेलीकॉप्टरों की इंतजार करना पड़ेगा पांच सालों तक।

दिल्ली में कुछ डाक्टरों ने ऐसा गुल खिला दिया है कि लोग डाक्टरों के साथ एके 47 राइफल की इमेज जोड़ रहे हैं। लेडी डाक्टर भी फुल आतंकी मोड में हैं-हमारी छोरियां छोरों से कम हैं क्या। पाकिस्तान के आतंकी हमारे डाक्टरों को ट्रेनिंग दे रहे थे, बताओ किसका स्टैंडर्ड ज्यादा माना जायेगा, ट्रेनिंग देने वाला का या ट्रेनिंग लेने वालों का। पाकिस्तान हमारे आतंकियों का गुरु है, हमारे आतंकियों का गुरु क्या, पाकिस्तान तो आतंक का विश्व गुरु है।

Advertisement
×