Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

फैंसी ड्रेस की दुकान बन गया पाकिस्तान

व्यंग्य/उलटबांसी
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

आलोक पुराणिक

पाकिस्तान की खबरें देखें, तो सवाल उठता है कि यह कॉमेडी है या ट्रेजेडी। यह देश है या ड्रामा है। कई बार पाकिस्तान की तरफ से ऐसी हरकतें होती हैं कि शर्म आती है यह सोचकर भी कुछ सालों पहले यह भी हिंदुस्तान का हिस्सा था, कैसे-कैसे उच्चकोटि की बेवकूफियां जहां से निकल रही हैं, वो कभी हिंदुस्तान था।

Advertisement

फैंसी ड्रेस की दुकान में एक बंदा निकलता है-भिखारी के भेष में- दे दे अल्लाह के नाम पर दे दे, दे दे तेरे बच्चे जीयेंगे, दे दे चार दिन से रोटी नहीं खायी है, भिखारी रो रहा है, भिखारी करतब दिखा रहा है। भिखारी को दो चार रुपये मिल जाते हैं। भिखारी मस्त होकर सो जाता है।

फिर भिखारी फैंसी ड्रेस की दुकान में घुसकर नये भेष में आ जाता है-अबकी बार फुल रौब में फौजी ड्रेस में कह रहा है मार दूंगा, फोड़ दूंगा, तोड़ दूंगा, एटम बम मार दूंगा। निकल बाहर अभी मार दूंगा।

फौजी ड्रेस वाला बंदा अंदर घुस जाता है, अब वह नेताई ड्रेस में आकर कह रहा है कि इंडिया को उड़ा देंगे। इंडिया की सांस बंद कर देंगे।

पाकिस्तान एक फैंसी ड्रेस की दुकान है, वही बंदा भिखारी हो जाता है, वही फौजी हो जाता है, वही नेता हो जाता है। मुल्क है या फैंसी ड्रेस की दुकान। पाकिस्तान, कामेडी ड्रामा भी है। जनरल साहब पिट गये, फिर वह प्रमोशन पा जाते हैं और वह फील्ड मार्शल हो जाते हैं। पाकिस्तान भारत के साथ हर युद्ध हारा है, और हर युद्ध के बाद जनरल प्रमोशन पा जाता है। इसलिए तो यह कमाल का मुल्क है।

दरअसल, पाकिस्तान एक बिगड़ैल बच्चा है, जो समझता है कि उसे पालना दुनिया की जिम्मेदारी है। उस बिगड़ैल बच्चे का जिम्मा सिर्फ रायता फैलाने का है। दुनिया भी परेशान हो गयी है, कैसे झेलें इस बिगड़ैल बच्चे को। बच्चा सुधरने को तैयार नहीं है।

बच्चा बड़ा होने से इनकार रहा है। बच्चा कुछ करता नहीं है, तो उसके पास कुछ है ही नहीं। पाकिस्तान से सिर्फ तीन तत्व जाते हैं बाहर, एक तो गधे जा रहे हैं चीन। भिखारी जा रहे हैं अरब देशों में, और आतंकी आ रहे हैं भारत। इन तीनों कामों में ज्यादा कमाई नहीं है तो पाकिस्तान भीख पर उतर आता है। भीख मांगकर फिर धमकी पर उतर आता है। उसका क्या होगा?

जी वही होगा, जो होता आ रहा है, फैंसी ड्रेस की दुकान और लगातार बढ़ती जायेगी। भीख और बढ़ती जायेगी। इंसान हो या देश अगर कोई खुद को गंभीरता से नहीं लेता, तो कोई और भी गंभीरता से नहीं लेता। पाकिस्तान अगर देश होता, तो जरूर समझ लेता। पर पाकिस्तान देश कहां, फैंसी ड्रेस की दुकान है जी।

Advertisement
×