Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

भीड़ का तंत्र और भाड़ का मंत्र

तिरछी नज़र

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

शमीम शर्मा

आमतौर पर हम गुस्से में सामने वाले को जरूर कहते हैं कि भाड़ में जा। पहली बात तो यह जानना कठिन है कि किसी को भाड़ में भेज कर हमें क्या मिलता है। दूसरी बात यह कि आज की तारीख में युवा पीढ़ी को पता ही नहीं होगा कि भाड़ होता क्या है। ‘भाड़’ शब्द भड़भूजा से निकला है और भड़भूजा उसे कहते हैं जो भाड़ में चने, मक्की, जौ आदि भूनने का काम करता है। तो भाड़ का मतलब है वह भट्ठी जहां चने आदि भूनने का काम किया जाता है। यह भट्ठी यानी भाड़ बड़े आकार की होती है और अगर वहां कोई व्यक्ति चला जाये तो वह जलकर खाक हो जायेगा। ‘भाड़ में जा’ इसीलिये कहा जाता है कि नष्ट हो जा और मुझे परेशान मत कर।

Advertisement

कभी-कभार एकाध चना बर्तन से उछल कर भाड़ में गिरकर तेज आंच में झुलस जाता है। तब यह कहावत बनी होगी कि अकेला चना भाड़ नहीं फोड़ सकता। अर्थात‍् अकेला आदमी दूसरों के सहयोग के बिना बड़ा काम नहीं कर सकता। पर दशरथ मांझी जैसे लोगों ने इस कहावत को झुठला दिया था जिसने अकेले अपने दम पर पूरे बाईस साल तक छैनी-हथौड़ी से पर्वतों को काटकर राह बना डाली। यह काम लोहे के चने चबाने जैसा दुसाध्य कार्य था।

Advertisement

चुनौतियों से लड़ने का हौसला हो तो व्यक्ति हर परिस्थिति के भाड़ को फोड़ने का दम रखता है पर हमारे नेता दशरथ मांझी को मिसाल मानने की बजाय इस बात में यकीन रखते हैं कि अकेला चना तो भाड़ नहीं फोड़ सकता पर कई चने मिल जायें तो भट्ठी की एक-एक फट्टी उखाड़ी जा सकती है। इसी मंतव्य से वे इकट्ठे तो हो जाते हैं पर लम्बे समय तक उन्हें एक साथ रखना तराजू में मेढक तौलने जैसा असंभव कार्य है। इसमें कोई शक नहीं है कि एक और एक जब ग्यारह बनते हैं तो नाकों चने चबवाने की ताकत आ ही जाती है।

चने पर याद आया कि एक कहावत और है—थोथा चना बाजे घना यानी कि जिस व्यक्ति के पल्ले कुछ भी नहीं है, वह अपनी शेखी बघारने में लगा रहता है। चुनावी वेला में हर छुटभैया नेता थोथे चने की तरह बज तो खूब रहे हैं पर वे कानफाड़ू शोर से ज्यादा कुछ नहीं हैं। मेरा तो जनता को सुझाव है कि भाड़ में चाहे चले जाना पर भाड़े पर बुलाई भीड़-भाड़ वाली जगह पर मत जाना।

000

एक बर की बात है अक बैंक के क्लर्क नैं फोन पै नत्थू ताहीं गुस्से मैं कह दिया अक भाड़ मैं जा। या बात सुणकै मनेजर क्लर्क तै धमाकाण लाग्या अर बोल्या- इसी भूंडी बात नहीं कही जाती, माफी मांग। क्लर्क नैं फेर फोन मिलाया अर बोल्या- भाई नत्थू ईब भाड़ मैं जान की टाल कर दिये।

Advertisement
×