लुटेरों की मिसाइल और डकैतों का परमाणु बम
आलोक पुराणिक
वह पति-पत्नी दोनों ही एक टीवी चैनल में एंकर हैं।
बारह घंटे पति इन दिनों बैलिस्टिक मिसाइल, हाइपरसोनिक मिसाइल, सुपरसोनिक मिसाइल की बात करता है, बारह घंटे पत्नी मिसाइलबाजी करती है। कभी इकट्ठे खाना बैठ जायें, तो एक दूसरे से यही कहते हैं कि भिंडी वाली सुपरसोनिक मिसाइल देना, या आज तो करेला हाइपरसोनिक बना है। आलू बैलिस्टिक हो सकता है और टिंडा सुपरसोनिक।
चेतना पर इन दिनों हाइपरसोनिक सवार हो गया है। कुछ दिन पर चेतना कतई शिलांगमयी हो गयी थी।
टीवी एंकर की जिंदगी बहुत मुश्किल है। कुछ दिन पहले एक औसत टीवी एंकर की जिंदगी कतई शिलांग हो गयी थी, सोनम रघुवंशी ने राजा रघुवंशी पर ऐसे हमला किया, वैसे हमला किया, कैसे-कैसे हमला किया। शिलांग से गाजापट्टी में झूलने वाली एक एंकर ने मुझे बताया कि एक बार तो लाइव शो में उसके मुंह से यही निकलने वाला था कि सोनम रघुवंशी ने राजा रघुवंशी को सुपरसोनिक मिसाइल से मार दिया। हत्याकांड, शिलांग, इस्राइल, मिसाइल इस कदर घूम रही हैं कि बंदा या बंदी सुबह से मिसाइलबाजी ही कर रहा है। डर रहा हूं किसी दिन कोई टीवी एंकर यह खबर न बांच दे- शिलांग में राजा रघुवंशी घूम रहे थे कि तेहरान से एक मिसाइल आकर उनके ऊपर गिरी। ऐसा संदेह है कि यह मिसाइल तेहरान से सोनम रघुवंशी ने चलवायी है। इस मिसाइल को सही लोकेशन सीरिया से राज कुशवाहा ने दी थी। शिलांग से गाजापट्टी सब गड्डमड्ड हो गयी है इन दिनों टीवी चैनलों पर।
ऐसे ऐसे लोग, जिन्हें बैलिस्टिक मिसाइल, हाइपरसोनिक मिसाइल और सुपरसोनिक मिसाइल में फर्क नहीं पता, वो सब टीवी चैनलों पर मिसाइल एक्सपर्ट बने घूम रहे हैं।
जो बंदा उस दिन मिसाइल एक्सपर्ट बना था, वह आज सुबह एटम बम एक्सपर्ट था। एक जमाने में उत्तरी कोरिया के तानाशाह किम जोंग दिन में पांच बार एटम बम चलाते थे। आजकल लगता है कि उन्होंने अपने एटम बम किराये पर दे दिये हैं ईरान को या पाकिस्तान को। कोई इन दिनों की टीवी कवरेज देख ले, तो आश्वस्त हो सकता है कि सबसे आसानी से मिलने और चलने वाला हथियार एटम बम ही है। किसी दिन मिसाइली झोंक में कोई टीवी एंकर यह खबर पढ़ देगा कि खचेरापुर ग्राम के नजदीक राऊखेड़ा बस्ती में डकैतों ने एटम बम दिखाकर डाका डाला। ग्रामीणों ने बताया कि पहले डाकुओं ने बैलिस्टिक मिसाइल दिखायी, ग्रामीण इससे नहीं डरे। फिर उन्हें एटम बम दिखाया गया, तो वो डर गये। डाकुओं के पास एटम बम हो सकते हैं। आतंकियों के पास तो एटम बम पहले से ही हैं। पाकिस्तान के नेता, जनरल आतंकियों जैसी बातें करते हैं, उनके पास हैं एटम बम। एटम बम सहज सुलभ होंगे, ऐसा लगता है।