Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

गति से दुर्गति और यमलोक एक्सप्रेस-वे

व्यंग्य/तिरछी नजर
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

शमीम शर्मा

सड़क पर मरने वालों का आंकड़ा सुनकर लगता है कि सड़कें परमधाम का मार्ग बन गई हैं। ये सड़कें यमलोक का एक्सप्रेसवे हैं। यही कारण है कि यमराज का स्कोर हर दिन बढ़ता ही जा रहा है। यूं सड़क पर चलना तो हिमालय पर जप-तप करने जैसा कष्टकारी हो गया है।

Advertisement

यमराज भी आजकल हैरानी से कहते होंगे कि पहले तो लोग बुढ़ापे में टसकते हुए आया करते पर आजकल तो छोटी उम्र वाले युवा आते हैं। वो भी खुद चलकर नहीं, एंबुलेंस में लेट कर। अब तो युवा पीढ़ी का यमराज के साथ ही उठना-बैठना होता है।

ट्रैफिक सिग्नल पर तो लगता है कि यमराज आने-जाने वालों को कह रहे हैं कि बिना हेलमेट पहने स्पीड से बाइक उड़ाते हुए क्यों मेरी गोद में आ रहे हो। युवाओं ने मान ही लिया है कि हेलमेट तो पापा लोगों के लिये होता है। वे डर को सड़क पर छोड़कर जान हथेली में ले लेते हैं। बात सीधी और साफ है कि हेलमेट सिर्फ सिर नहीं बचाता, घर की हंसी-खुशी भी बचाता है। सेफ्टी मंत्र यही है कि सीट बेल्ट लगाओ और यमराज से अप्वाइंटमेंट कैंसिल करो।

हर लेन में स्पीड में झूमता वीडियो फेम स्टंटबाज। हर सड़क पर बिना हेलमेट के तेज बाइकिया, हर चौराहे पर मोबाइल में खोया कार वाला। बाइक या कार चलाते हुए लोग तो मानो यमराज का नंबर ढूंढ़ रहे हैं। भाई लोगो! मोबाइल पर बात करनी है तो पहले रुक जाओ वरना अगली कॉल सीधी ऊपर से आयेगी।

अगला मोड़ आखिरी हो या नहीं, यह किस्मत नहीं, लापरवाही तय करती है। ऐसे लगता है कि जैसे लोग नहीं, यमराज खुद गाड़ी चला रहे हों। मानना पड़ेगा कि गति ही दुर्गति है। यमराज भी श्ाताब्दियों से काम करते-करते थक गये हैं। इसलिये कहते हैं- पहले मैं लेने आता था, अब लोग खुद ही चले आते हैं- सीट बेल्ट छोड़, हेलमेट फेंक और मोबाइल थाम। अब एक्सीडेंट हादसा नहीं, एक चुना हुआ रास्ता बन चुका है। या तो अपनी रफ्तार पर ब्रेक लगाओ या फिर यमराज को अपना ड्राइविंग पार्टनर बना लो। सीधा ले जायेगा। यही कारण है कि अब यमराज भैंसे पर नहीं आता।

000

एक बर की बात है अक नत्थू नै चैराहे पै अपणी साइकल रामप्यारी ताई कै ठोक दी। रामप्यारी कराहते होये बोल्ली- हां रै बेट्टा! घंटी नी मार सकै था? नत्थू बोल्या- ताई! तेरै पूरी साइकल मारी, तसल्ली कोन्या होई? घंटी की कसर रहैगी?

Advertisement
×