Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

सोने-सा खरा बनें

ब्लॉग चर्चा
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

महेश यादव

हर व्यक्ति चाहता है कि लोग उसकी इज्जत करें, उसका सम्मान करें और उसकी वैल्यू बढ़े। अगर आप बाकी लोगों की तरह जीवन जीते हैं, तो आपकी वैल्यू सामान्य व्यक्ति की तरह ही रहेगी। अगर आप वैल्यू बढ़ाना चाहते हैं तो उसी माहौल में रहकर अपने आप में थोड़ा बदलाव करना होगा। खुद को अपडेट रखना होगा। अगर आप आज भी 10 साल पहले वाले नॉलेज के साथ जी रहे हो, तो यह दुनिया आपको पीछे छोड़कर आगे निकल जायेगी। आईफोन हर दो माह बाद अपने आप को अपडेट करता है। अगर एक मशीन अपने आप को बेहतर बना सकती है, तो आप तो इंसान हो। वैल्यू बढ़ाने के लिए खुद के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण रखें। खुद से प्यार करना सीखें। अगर हम खुद से प्यार करेंगे तो कभी भी खुद को बुरी आदतों की ओर नहीं जाने देंगे। अगर आप किसी गलत रास्ते पर चल रहे हैं या फिर आप किसी बुरी लत में हैं, तो कोई आपकी इज्जत नहीं करेगा।

Advertisement

इसके अलावा नये स्किल्स सीखें इसके लिए जिज्ञासा होनी चाहिए। कभी भी सीखने की आदत को न छोड़ें। आपको अपनी हेल्थ, पर्सनैलिटी, भाषा, व्यवहार आदि को बेहतर बनाना है। इसके लिए संतुलित भोजन करना चाहिए। एक्सरसाइज करनी चाहिए और तनाव से दूर रहना चाहिए। जब आप अपनी पर्सनैलिटी को बेहतर कर लेते हैं यानी आपके चलने का तरीका बैठने का तरीका, बोलने तरीका और किस तरह से आप लोगों से व्यवहार करते हैं? किन लोगों से किस तरह की बातें करती हैं? आदि बातों को अगर आप अच्छे से सीख जाते हैं, तो आपकी वैल्यू अपने आप बढ़ जाती है।

एक और महत्वपूर्ण बिंदु है कि समय की वैल्यू समझें। जो इंसान समय के साथ चलता है, वह जीवन में बहुत आगे जाता है। अगर आपने समय के साथ अपनी स्किल्स को बेहतर नहीं किया, तो क्या आप लोगों के बीच अपनी पहचान बना पायेंगे? साथ ही अपना ज्ञान बढ़ाएं। आपके दिमाग में जितनी इन्फॉरमेशन है, आप उसी को आधार मानकर सोचते हैं और उसी से रिलेटेड आइडिया आपके दिमाग में आते हैं। जब आपके पास ज्यादा नॉलेज होगा, तो नए आइडिया आपके पास होंगे, काम करने का तरीका होगा, क्रिएटिविटी होगी और इससे लोगों के बीच आपकी वैल्यू ज्यादा बढ़ेगी। जब आप किसी से अच्छे से बात करते हो, तो सामने वाले व्यक्ति के मन में आपकी एक अच्छी इमेज बनती है और वह भी आपसे अच्छे से बात करता है।

साभार : अच्छी बातें डॉट कॉम

Advertisement
×