Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

सबसे आगे-सबसे तेज के फेर में हैरतअंगेज

तिरछी नज़र

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

डाॅ. साहब ने धरम पा-जी को बताया कि टीवी पर जो भी दिखाया जा रहा है वह आगे आने वाले समय का समाचार दिखाया जा रहा है, क्योंकि जिस चैनल पर यह समाचार आ रहा है वह सबसे तेज चैनल है, सबसे आगे रहता है।

हमारा देश कभी विश्व गुरु था या नहीं, कभी बनेगा या नहीं, यह भविष्य के गर्भ में है; पर हमारे न्यूज चैनल सबसे तेज और सबसे आगे हैं, इसमें कोई दो मत नहीं है। इनकी तेजी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इनकी रिपोर्ट की मानें तो तीसरा विश्व युद्ध कभी का शुरू हो चुका है। इनकी रिपोर्ट के अनुसार ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान के कितने शहर पर हमारा कब्जा हो चुका था। इनकी रिपोर्ट की मानें तो एक लड़ाकू विमान खरीद भर लेने से ड्रेगन थरथर कांपने लगता है और छिपने की जगह ढूंढ़ने लगता है।

और अभी इन्होंने ही-मैन धरम पा-जी को बिना किसी टिकट बिना किसी पासपोर्ट के स्वर्गलोक भी पहुंचा दिया है। उनके घर वाले परेशान हैं। यमलोक वाले आवाक हैं– ये क्या हुआ, कैसे हुआ, कब हुआ क्यों हुआ, जब हुआ, तब हुआ, ओ छोड़ो... ये न सोचो। यहां तक कि धरम पा-जी ने भी अस्पताल में अपने बिस्तर पर लेटे हुए जब इस समाचार को टीवी स्क्रीन पर देखा तो खुद को टटोल-टटोल कर देखने लगे कि ये क्या हुआ। उन्हें पता था कि मरने के बाद शरीर में कोई हरकत नहीं होती, सांसें थम जाती हैं दिल की धड़कन बंद हो जाती है। पर ऐसा कुछ भी वे अपने साथ नहीं महसूस कर रहे थे।

Advertisement

इसी बीच उनकी निगाह ड्रीम गर्ल सदृश एक नर्स पर पड़ी। उन्होंने भावुक होकर उनसे पूछ लिया, ‘क्या मैं मर गया हूं।’ नर्स इस प्रश्न पर आवाक‍् रह गई। उसे लगा, मानसिक आघात लगा है ही-मैन को। पर तभी टीवी स्क्रीन पर उसकी नजर पड़ी। हमारे देश में टीवी वाले तो झूठ बोलते नहीं। वे तो सबसे आगे और सबसे तेज होते हैं ये तो।

Advertisement

कुछ भी जवाब देने से उसने पहले डॉक्टर से सलाह लेने की सोची। ‘मैं एक मिनट में डॉक्टर से पूछकर बताती हूं’, कहकर वह डॉक्टर के पास भागी-भागी गई। डॉक्टर ने आश्वस्त किया कि धरम पा-जी अभी ठीक-ठाक हैं और उनके बेटे के ढाई किलो के हाथ को ध्यान में रखकर कोई भी यमदूत उनके पास फटकने की हिम्मत नहीं कर रहा है। अब सबसे तेज और सबसे आगे न्यूज चैनल को वे झूठ कैसे ठहरा दें।

डाॅ. साहब ने धरम पा-जी को बताया कि टीवी पर जो भी दिखाया जा रहा है वह आगे आने वाले समय का समाचार दिखाया जा रहा है, क्योंकि जिस चैनल पर यह समाचार आ रहा है वह सबसे तेज चैनल है, सबसे आगे रहता है। तब कहीं जाकर धरम पा-जी ने चैन की सांस ली। और चैन की सांस ली उनके घर वालों ने और उनके प्रशंसकों ने।

Advertisement
×