मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

जीरकपुर : गोबिन्द विहार सोसाइटी में आयोजित ड्राइंग प्रतियोगिता में दिखा हुनर

चंडीगढ़, 13 अगस्त (ट्रिन्यू) जीरकपुर के गोबिन्द विहार सोसाइटी में एसोसिएशन की तरफ से आगामी स्वतन्त्रता दिवस के उपलक्ष्य में ड्राइंग प्रतियोगिता आयोजित की गई। यह प्रतियोगिता सोसाइटी के पार्क नंबर एक में आयोजित की गई थी। एसोसिएशन की ओर...
Advertisement

चंडीगढ़, 13 अगस्त (ट्रिन्यू)

जीरकपुर के गोबिन्द विहार सोसाइटी में एसोसिएशन की तरफ से आगामी स्वतन्त्रता दिवस के उपलक्ष्य में ड्राइंग प्रतियोगिता आयोजित की गई। यह प्रतियोगिता सोसाइटी के पार्क नंबर एक में आयोजित की गई थी। एसोसिएशन की ओर से प्रोग्राम संयोजक श्रीमती जी चेलप्पा ने बताया कि इस प्रतियोगिता में  95 बच्चों ने बड़े उत्साह के साथ बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।

Advertisement

इन सभी बच्चों को 3 आयु वर्ग में शामिल किया गया था। पहला वर्ग 3-6 वर्ष, दूसरा वर्ग 7-10 वर्ष और तीसरा वर्ग 10 वर्ष से ऊपर के बच्चों का था। इस प्रतियोगिता को संचालित करने के लिए कुछ वालंटियर भी अपने सेवाएँ दे रहे थे। एसोसिएशन के प्रधान प्रवीण मित्तल ने बताया कि इन सभी आयु वर्ग के प्रतियोगिता के विजेताओं को 15 अगस्त के समारोह के अवसर पर सम्मानित किया जाएगा। एसोसिएशन द्वारा बच्चों के बैठने के लिए चटाइयों,  पीने के लिए पानी और ड्राइंग के लिए सीट्स  की व्यवस्था की गई थी।

 

 

Advertisement
Show comments