मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Zirakpur Rain: जीरकपुर में भारी बारिश का कहर, माया गार्डन फेज-2 की दीवार गिरी

Zirakpur Rain: बुधवार व वीरवार सुबह हुई भारी वर्षा के कारण चंडीगढ़ से सटे जीरकपुर शहर में ड्रेनेज सिस्टम पूरी तरह से फेल नजर आया। जगह-जगह जलभराव से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। सबसे गंभीर स्थिति माया...
माया गार्डन फेज-2 हाउसिंग सोसायाटी। वीडियोग्रैब
Advertisement

Zirakpur Rain: बुधवार व वीरवार सुबह हुई भारी वर्षा के कारण चंडीगढ़ से सटे जीरकपुर शहर में ड्रेनेज सिस्टम पूरी तरह से फेल नजर आया। जगह-जगह जलभराव से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।

सबसे गंभीर स्थिति माया गार्डन फेज-2 हाउसिंग सोसायाटी व पभात रोड स्थित मन्नत एन्क्लेव व खुशहाल एन्क्लेव के सामने नजर आई, जहां जलजमाव के कारण आवाजाही पूरी तरह से ठप हो गई। माया गार्डन फेज-2 में बारिश के बीच रिटेनिंग वॉल गिर गई। इस हादसे के बाद सोसाइटी निवासियों की सुरक्षा और सेहत को लेकर चिंता और गहरी हो गई है।

Advertisement

दीवार टूटने से वीआईपी रोड स्थित टाउनशिप में जलभराव और बढ़ गया है। निवासियों ने बताया कि दीवार टूटने से आवारा पशु और यहां तक कि सांप जैसी खतरनाक जंगली जीव भी सोसाइटी के अंदर घुस रहे हैं, जिससे लोगों की मुश्किलें और बढ़ गई हैं।

जीरकपुर में खुशहाल एन्क्लेव के गेट के बाहर भरा पानी। ट्रिब्यून

गौरतलब है कि 2023 में भी इसी तरह की दीवार ढह गई थी। तब सोसाइटी निवासियों ने खुद पैसे इकट्ठा कर दीवार का पुनर्निर्माण कराया था, लेकिन उस समय भी स्थानीय प्रशासन की ओर से कोई मदद नहीं मिली थी। अब दोबारा दीवार गिरने से गुस्साए लोग प्रशासन से तात्कालिक कार्रवाई की मांग कर रहे हैं, ताकि भविष्य में नुकसान को रोका जा सके और समुदाय को सुरक्षित किया जा सके।

 

Advertisement
Tags :
Hindi Newsmaya garden society zirakpurZirakpur Newszirakpur pbhat roadzirakpur rainजीरकपुर पभात रोडजीरकपुर बारिशजीरकपुर समाचारमाया गार्डन सोसायटी जीरकपुरहिंदी समाचार
Show comments