Zirakpur Power Cut: सैदपुरा ग्रिड में रखरखाव कार्य के कारण आज जीरकपुर के इन इलाकों में रहेगी बिजली बंद
Zirakpur Power Cut: जीरकपुर में 220 के.वी. सैदपुरा ग्रिड में आवश्यक रख-रखाव (मेंटेनेन्स) कार्य किया जा रहा है। इस कार्य के चलते 66 के.वी. ढकौली तथा 66 के.वी. बलटाना ग्रिड से निकलने वाले सभी 11 के.वी. फीडर बंद रहेंगे। इसके परिणामस्वरूप क्षेत्र की बिजली आपूर्ति अस्थायी रूप से बाधित रहेगी।
प्रभावित क्षेत्र
बलटाना, वाधवा नगर, सनी एन्क्लेव एवं आस-पास के क्षेत्र, बिशनपुरा, ग़ाज़ीपुर, प्रीत कॉलोनी एवं आस-पास के क्षेत्र, माया गार्डन सिटी एवं आस-पास के क्षेत्र, सिंहपुरा, सनोली, ढकोली, पीर मुछल्ला एवं सभी आस-पास के क्षेत्र।
बिजली आपूर्ति प्रातः 10:00 बजे से दोपहर 3:30 बजे तक प्रभावित रहने की संभावना है। बिजली निगम के अधिकारियों ने बताया कि यह रख-रखाव कार्य ग्रिड की दक्षता और स्थायित्व बढ़ाने के उद्देश्य से किया जा रहा है, ताकि भविष्य में निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की जा सके।