Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

जीरकपुर पुलिस ने स्नैचिंग गिरोह का किया पर्दाफाश , तीन मोबाइल बरामद

जीरकपुर, 23 जून (हप्र) पुलिस ने इलाके में सक्रिय स्नैचिंग गिरोह का पर्दाफाश करते हुए गिरोह के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने स्नैचरों से तीन मोबाइल बरामद किए हैं। आरोपियों की पहचान लोहगढ़ के गोल्डन एनक्लेव निवासी...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

जीरकपुर, 23 जून (हप्र)

पुलिस ने इलाके में सक्रिय स्नैचिंग गिरोह का पर्दाफाश करते हुए गिरोह के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने स्नैचरों से तीन मोबाइल बरामद किए हैं। आरोपियों की पहचान लोहगढ़ के गोल्डन एनक्लेव निवासी मानव कटारिया उर्फ मनी, गांव रामगढ़ भूड़ा निवासी लखविंदर सिंह उर्फ गरचा और बलटाना के यादविंद्र एन्क्लेव निवासी प्रिंस के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपियों को एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है और उनसे पूछताछ कर रही है, जिसके दौरान स्नैचिंग के बारे में और जानकारी मिलने की संभावना है।

Advertisement

मामले की जानकारी देते हुए एसपी जसपिंदर सिंह गिल ने बताया कि सरबजीत सिंह ने पिछले दिनों शिकायत दर्ज करवाई थी कि वह बिग बाजार में स्मार्ट बाजार में अकाउंटेंट का काम करता है। उसने बताया कि 13 जून को वह अपनी ड्यूटी से घर लौट रहा था। इस दौरान जब वह फोन करने के लिए रुके तो मोटरसाइकिल सवार तीन बदमाश आए और उनका सैमसंग मोबाइल छीनकर फरार हो गए।

मामले की जांच के बाद पुलिस ने तीनों लोगों को गिरफ्तार कर लिया और उनके कब्जे से उक्त मोबाइल के साथ दो अन्य मोबाइल भी बरामद कर लिए। पुलिस ने बताया कि शुरुआती जांच में पता चला है कि तीनों आरोपी नशे के आदी हैं और नशे की जरूरत को पूरा करने के लिए शहर के अलग-अलग इलाकों में लूटपाट करते हैं। पुलिस ने आरोपियों से स्नैचिंग में इस्तेमाल मोटरसाइकिल भी बरामद कर ली है।

Advertisement
×