Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Zirakpur: हे राम! ये जाम... चंद मिनटों का रास्ता, एक घंटे का सफर, यातायात व्यवस्था बेहाल

Zirakpur traffic system: जीरकपुर में ट्रैफिक जाम बना लोगों की रोजमर्रा की परेशानी, टूटी सड़कें, अव्यवस्थित पार्किंग बनीं मुख्य कारण
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
जीरकपुर फ्लाईओवर के पास गलत कट मारता ट्रक फंस गया, जिससे लंबा जाम लग गया। ट्रिब्यून
Advertisement

Zirakpur traffic system: पंजाब-हरियाणा की राजधानी चंडीगढ़ के प्रवेश द्वार जीरकपुर में ट्रैफिक जाम अब एक सामान्य और दैनिक समस्या बन चुकी है। सोमवार को रमाडा होटल के पास एक ट्रक द्वारा गलत कट मारने और फ्लाईओवर के निकट बीच में फंस जाने से जीरकपुर फ्लाईओवर और उससे नीचे की सड़क पर घंटों लंबा जाम लगा रहा। यह कोई पहली बार नहीं, बल्कि यहां लगभग हर दिन यही दृश्य देखने को मिलता है।

जीरकपुर की पबात रोड समेत कई सड़कों की हालत बेहद खराब है। बरसात के दिनों में सड़कें जलमग्न हो जाती हैं, जिससे गड्ढों का पता नहीं चलता और दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ जाता है। यहां के निवासी अमरजीत सिंह, जो चंडीगढ़ के एक बैंक में कार्यरत हैं, बताते हैं कि वह रोज सुबह आठ बजे घर से निकलते हैं, लेकिन हफ्ते में मुश्किल से एक-दो बार ही समय पर दफ्तर पहुंच पाते हैं।

Advertisement

सरकारी कार्यालयों तक पहुंचना भी हुआ मुश्किल

जीरकपुर के अंबाला रोड पर नगर परिषद, पुलिस स्टेशन, सब-तहसील, डीएसपी कार्यालय, श्मशान घाट, गौशाला सहित कई महत्वपूर्ण संस्थान स्थित हैं। यहां पर जाम की स्थिति इतनी खराब है कि 5 मिनट का सफर तय करने में लोगों को आधा घंटा तक लग जाता है।

बेतरतीब पार्किंग और दो गेटों में से एक का बंद रहना बना बाधा

जीरकपुर सब तहसील कार्यालय क्षेत्र में फोटोस्टेट, नोटरी और रजिस्ट्री कराने वाले लोगों की भारी भीड़ लगी रहती है। इनके ग्राहक सड़क पर ही वाहन खड़ा कर देते हैं, जिससे ट्रैफिक ठहर जाता है। सब तहसील के दो गेटों में से एक को बंद रखा जाता है, जिससे एक ही गेट से आवाजाही होती है और जाम की समस्या और बढ़ जाती है।

प्रशासन की अनदेखी से लोग परेशान

स्थानीय नागरिकों का कहना है कि इस गंभीर समस्या की ओर आज तक किसी भी जिम्मेदार अधिकारी ने ध्यान नहीं दिया। बेतरतीब पार्किंग, टूटी सड़कें, गलत ट्रैफिक संचालन और प्रशासन की उदासीनता ने मिलकर जीरकपुर को एक यातायात संकट क्षेत्र में तब्दील कर दिया है।

Advertisement
×