Zirakpur News: गोविंद विहार में स्पार्कल लेडीज ग्रुप ने आयोजित की रंगारंग डांडिया नाइट
Zirakpur News: नवरात्रि के पावन पर्व पर मंगलवार शाम स्पार्कल लेडीज़ ग्रुप ने गोविंद विहार, बलटाना (जीरकपुर) स्थित पार्क-1 में भव्य डांडिया नाइट का आयोजन किया। कार्यक्रम में स्थानीय लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और गरबा-डांडिया की धुनों पर देर रात तक थिरकते रहे।
आयोजन स्थल को रंग-बिरंगी लाइटों और आकर्षक मंच से सजाया गया था, जिसने पूरे वातावरण को उत्सवमय बना दिया। जैसे ही शाम ढली, संगीत की मधुर धुनों के साथ गरबा का प्रारंभ हुआ और पूरा माहौल भक्ति व उमंग से सराबोर हो उठा। पारंपरिक परिधानों में सजे-धजे बच्चे, युवा और महिलाएं गोल घेरा बनाकर नृत्य करते नज़र आए।
शाम का मुख्य आकर्षण स्पार्कल लेडीज़ ग्रुप की प्रस्तुतियां रहीं। समूह की महिलाओं ने पारंपरिक गरबा और डांडिया को आधुनिक अंदाज़ में प्रस्तुत किया, जिसे सभी ने खूब सराहा।
ऑर्गेनाइजिंग टीम की प्रमुख स्नेहा नन्दा ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य केवल मनोरंजन नहीं, बल्कि सामाजिक एकता और सांस्कृतिक धरोहर को सहेजना है। उन्होंने कहा, “नवरात्रि जैसे पर्व हमें समाज को जोड़ने का अवसर देते हैं। इस डांडिया नाइट के माध्यम से हम चाहते हैं कि लोग अपनी व्यस्त दिनचर्या से निकलकर एक-दूसरे से जुड़ें और अपनी संस्कृति का आनंद लें।”
कार्यक्रम में शामिल प्रतिभागियों और अतिथियों के लिए अल्पाहार (refreshments) की विशेष व्यवस्था की गई थी। आयोजकों ने घोषणा की कि ऐसे सांस्कृतिक कार्यक्रम आगे भी निरंतर जारी रहेंगे, ताकि क्षेत्र के लोग साझा मंच पर मिलकर अपनी संस्कृति, परंपरा और आपसी भाईचारे को आगे बढ़ा सकें।